हरियाणा पुलिस कांस्टेबल पेपर लीक मामले में इनामी आरोपी सहित दो पकड़े, अब तक इतने युवक हो चुके गिरफ्तार

हरिभूमि न्यूज. कैथल
हरियाणा पुलिस कांस्टेबल पेपर लीक मामले में कैथल पुलिस ने 50 हजार रुपए के इनामी आरोपी सहित 2 आरोपी गिरफ्तार किए हैं। एसपी लोकेंद्र सिंह ने बताया कि सीआईए-2 प्रभारी इंस्पेक्टर सोमबीर सिंह की टीम द्वारा मामले की जांच करते हुए 50 हजार के इनामी आरोपी नवीन निवासी माजरा प्यो जिला हिसार तथा दूसरे आरोपी सौरव निवासी भोडा होशनांक जिला फतेहाबाद को गिरफ्तार किया है। आरोपी नवीन 4 अगस्त को हिसार के होटल में पेपर आउट करवाने को लेकर हुई मीटिंग में शामिल रहा था।
उक्त मामले में पहले गिरफ्तार किए जा चुके नरेंद्र निवासी माजरा प्यो द्वारा नवीन को आंसर की आगे कैंडिडेट को दी गई थी। सौरव को नवीन द्वारा आंसर की उपलब्ध करवाई गई थी। सौरव के कब्जे से वारदात में प्रयुक्त मोबाइल फोन बरामद कर लिया गया। एसपी ने बताया कि पुलिस महनिदेशक हरियाणा नेउक्त मामले में वांछित 2 आरोपियों की गिरफतारी की सूचना देने पर 2-2 लाख रुपए इनाम तथा 9 आरोपियों की गिरफ्तारी की सूचना देने पर 50-50 हजार का इनाम घोषित किया गया है। दोनों आरोपी अदालत में पेश किए जांएगे, जहां से नवीन का वारदात में प्रयुक्त फोन की बरामदगी, वारादात में लिप्त अन्य आरोपियों की गिरफ्तारी सहित पूछताछ के लिए रिमांड हासिल किया जाएगा। गौरतलब है कि कैथल पुलिस ने इस मामले में 7 अगस्त से लेकर अब तक 32 आरोपियों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने एक के बाद एक करते हुए 30 आरोपियों को पहले ही गिरफ्तार किया था तथा 11 आरापियों की सूचना देने पर ईनाम की राशि की घोषणा की थी।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS