त्योहारों में यात्रियों की सुविधा के लिए भिवानी से दो और ट्रेनें चलेंगी

त्योहारों में यात्रियों की सुविधा के लिए भिवानी से दो और ट्रेनें चलेंगी
X
संघ के प्रधान महाबीर डालमिया ने बताया कि भिवानी से दो और रेलगाडि़यों के चलाए जाने पर दैनिक रेल यात्री जनकल्याण संघ ने खुशी जताई हैं।

हरिभूमि न्यूज : भिवानी

रेलवे द्वारा पूजा व दीपावली त्योहारों में यात्रियों की सुविधा दिलाने के मकसद से रेलवे बोर्ड द्वारा 20 अक्टूबर से भिवानी के रास्ते दो और सवारी गाडि़यों का संचालन शुरू किया जा रहा हैं इनमें दिल्ली-भटिंडा-दिल्ली (किसान एक्सप्रेस) प्रतिदिन स्पेशल गाड़ी संख्या 04519, दिल्ली-भटिंडा प्रतिदिन स्पेशल रेलसेवा 20 अक्टूबर से 30 नवम्बर तक 42 ट्रिप दिल्ली से 14.00 बजे रवाना होकर 21.15 बजे भटिंडा पहुंचेगी। इसी प्रकार गाडी संख्या 04520 भटिंडा-दिल्ली प्रतिदिन स्पेशल रेलसेवा 20 अक्टूबर से 30 नवम्बर तक 42 ट्रिप भटिंडा से 05.00 बजे रवाना 12.15 बजे दिल्ली पहुंचेगी।

यह रेलसेवा मार्ग में दिल्ली किशनगंज, शकूरबस्ती, नांगलोई, बहादुरगढ, सांपला, रोहतक जं. कलानौर कलां, भिवानी,बवानीखेड़ा, हांसी, सतरोड़, हिसार, मंडी आदमपुर, भट्टू, डींग, सिरसा, कालांवाली एवं रामा स्टेशनों पर ठहराव करेगी। इस रेलसेवा में थर्ड एसी, वातानुकुलीन कुर्सीयान, द्वितीय कुर्सीयान व गार्ड डिब्बे होंगे। किसान एक्सप्रेस का भिवानी आने का समय सुबह 9 बजे आ कर 9:30 बजे दिल्ली के लिए रवाना होगी,इसी प्रकार सायकाल यह गाड़ी भिवानी 4 बजकर 30 मिनट पर आकर 4 बजकर 55 मिनट पर भटिंडा के लिए रवाना होगी।

स्पेशल गाड़ी चलेगी 22 से

अजमेर-अमृतसर-अजमेर द्वि.साप्ताहिक स्पेशल गाड़ी संख्या 09611 अजमेर-अमृतसर द्वि.साप्ताहिक स्पेशल रेल सेवा 22 अक्तूबर से 28 नवम्बर तक 12 ट्रिप प्रत्येक गुरूवार व शनिवार को अजमेर से 17.55 बजे रवाना होकर अगले दिन 14.45 बजे अमृतसर पहुंचेगी। इसी प्रकार गाड़ी संख्या 09612ए अमृतसर.अजमेर द्वि.साप्ताहिक स्पेशल रेलसेवा 22 अक्तूबर से एक दिसम्बर तक 12 ट्रिप प्रत्येक मंगलवार व गुरूवार को अमृतसर से 14. 30 बजे रवाना होकर अगले दिन 10.00 बजे अजमेर पहुॅचेगी।

यह रेलसेवा मार्ग में किशनगढ़, जयपुर, गांधीनगर जयपुर, गैटोर जगतपुरा, दौसा, बांदीकुई, बसवा,राजगढ, अलवर, खैरथल, रेवाड़ी, भिवानी, हिसार, सिरसा, कालांवाली, भटिण्डा, गंगसर जैतु, कोटकपुरा जं., फरीदकोट, फिरोजपुर कैंट, तलवंडी, मोगा,जगराओं, लुधियाना, फगवाडा जं, जालंधर सिटी जं. एवं ब्यास स्टेशनों पर ठहराव करेगी। इस रेलसेवा में सेकंड एसी, थर्ड एसी, द्वितीय शयनयान,द्वितीय कुर्सीयान व गार्ड डिब्बे होंगे। अजमेर-अमृतसर.अजमेर द्वि.साप्ताहिक स्पेशल गाडी संख्या 09613,अजमेर.अमृतसर द्वि.साप्ताहिक स्पेशल रेलसेवा 21 अक्त तक 12 ट्रिप प्रत्येक सोमवार व बुधवार को अजमेर से 17.55 बजे रवाना होकर अगले दिन 10.45 बजे अमृतसर पहुॅचेगी।

इसी प्रकार गाडी संख्या 09614, अमृतसर.अजमेर द्वि.साप्ताहिक स्पेशल रेलसेवा 23 अक्टूबर से 29 नवम्बर तक 12 ट्रिप प्रत्येक शुक्रवार व रविवार को अमृतसर से 17.50 बजे रवाना होकर अगले दिन 10.00 बजे अजमेर पहुॅचेगी।

चंडीगढ व सिरसा एक्सप्रेस को भी चलाया जाए

संघ के प्रधान महाबीर डालमिया ने बताया कि भिवानी से दो और रेलगाडि़यों के चलाए जाने पर दैनिक रेल यात्री जनकल्याण संघ ने खुशी जताई हैं। इनके अलावा उन्होंने रेलवे मंत्रालय से दैनिक रेल यात्रियों की धुरी कहे जाने वाली भिवानी से चलकर चंडीगढ़ के रास्ते कालका को जाने वाली गाड़ी संख्या 14795 व 96 एकता एक्सप्रेस व सिरसा से चलकर तिलक ब्रिज जाने वाली 14085 व86 सिरसा एक्सप्रेस का संचालन आज तक बंद है जिसके कारण इन गाड़ियों में दैनिक यात्रा करने वाले सरकारी कर्मचारियों,व्यापारियों व हाईकोर्ट के कार्य से नियमित रूप से यात्रा करने वाले यात्रियों को जहां एक और बहुत आर्थिक हानि हो रही हैं वही उनकों इसके साथ- साथ मानसिक परेशानी का भी सामना करना पड़ रहा हैं। अब धीरे- धीरे अनलाक की प्रक्रिया शुरू हो चुकी हैं इसी के तहत भिवानी में भी दो सवारी गाड़ियों गोरखधाम एक्सप्रेस व कालिंदी एक्सप्रेस का संचालन शुरू हो चुका हैं इसके अलावा दैनिक रेल यात्रियों की धुरी कहे जाने वाली भिवानी से चलकर चंडीगढ़ के रास्ते कालका को जाने वाली गाड़ी संख्या 14795 व 96 एकता एक्सप्रेस व सिरसा से चलकर तिलक ब्रिज जाने वाली 14085 व 86 सिरसा एक्सप्रेस का संचालन आज तक बंद है।

क्या कहते है स्टेशन अधीक्षक

रेलवे स्टेशन अधीक्षक जेके गुप्ता ने बताया कि दो गाड़ियों के 20 अक्टूबर से चलने की सूचना पहुंच गई है। उसी हिसाब से उन्होंने तैयारी शुरू कर दी हे। इस मामले में किसी तरह की कोई ढिलाई नहीं होगी।

Tags

Next Story