Indian Railway : रेवाड़ी-दिल्ली रूट पर कल से चलेंगी दाे पैसेंजर ट्रेन, यह रहेगा समय

Indian Railway : रेवाड़ी-दिल्ली रूट पर कल से चलेंगी दाे पैसेंजर ट्रेन, यह रहेगा समय
X
केंद्रीय रेल मंत्री अश्वनी वैष्णव रविवार को रेवाड़ी आएंगे। अपने दौरे के दौरान वे पाली-गोठड़ा में रेलवे कॉरिडोर व एक कंपनी का निरीक्षण करेंगे। रेल मंत्री के आगमन पर रेलवे ने कारोना काल के समय में बंद की गई रेवाड़ी-दिल्ली के बीच चलने वाले दो पैसेंजर ट्रेन सोमवार से फिर शुरू करने की घोषणा की।

हरिभूमि न्यूज : रेवाड़ी

केंद्रीय रेल मंत्री अश्वनी वैष्णव ( Railway Minister Ashwani Vaishnav ) रविवार को रेवाड़ी आएंगे। अपने दौरे के दौरान वे पाली-गोठड़ा में रेलवे कॉरिडोर व एक कंपनी का निरीक्षण करेंगे। इसके बाद मंत्री राजस्थान सीमा पर बसे काठूवास के लिए रवाना होंगे। रेल मंत्री के रेवाड़ी आगमन से एक दिन पहले शनिवार को केंद्रीय मंत्री राव इंद्रजीत सिंह ( Union Minister Rao Inderjit Singh ) रेवाड़ी पहुंचे। जिस कारण उनके रविवार को केंद्रीय मंत्री के साथ रहने की संभावना बढ़ गई है, ताकि रेलवे से संबंधित लंबित परियोजनाओं को उनके सामने रखकर जल्द पूरा करवाने का रास्ता निकाला जा सके। रेवाड़ी पहुंचने के बाद शनिवार शाम राव रापमुरा हाउस में कार्यकर्ताओं के साथ बैठकर बातचीत की।

कार्यकर्ताओं के साथ मंत्री की बैठक में आरती राव भी शामिल रही। रेल मंत्री के आगमन पर रेलवे ने कारोना काल के समय में बंद की गई रेवाड़ी-दिल्ली ( Train From Rewari To delhi ) के बीच चलने वाले दो पैसेंजर ट्रेन ( Passenger Train ) सोमवार से फिर शुरू करने की घोषणा की। हालांकि मार्च 2020 से बंद पड़ी वाया रोहतक-जींद रेवाड़ी-पानीपत व रेवाड़ी सोनीपत के बीच चलने वाली पैसेंजर ट्रेनों को फिर से चलाने को लेकर अभी तक रेलवे की तरफ से कोई पहल होती दिखाई नहीं दे रही है। जिससे इन ट्रेनों में सफर करने की चाह करने वाले यात्रियों को अभी और इंतजार करना पड़ेगा।

आज दिल्ली व कल रेवाड़ी से संचालन

कोरोना काल में बंद हुई रेवाड़ी से सुबह 7.05 व शाम 4.10 पर चलने वाली पैसेंजर ट्रेन रेवाड़ी स्टेशन से 21 दिसंबर को पुराने समय के अनुसार फिर से संचालित होंगी। जबकि 20 दिसंबर को पुरानी दिल्ली से शाम 4.10 पर रेवाड़ी के लिए रवाना होगी।

Tags

Next Story