155 किलो नकली घी के साथ दो लोग गिरफ्तार, देशी घी बताकर रोज करते थे कई क्विंटल की सप्लाई

हरिभूमि न्यूज : महेंद्रगढ़
महेंद्रगढ़ के गांव रिवासा में बुधवार की देर शाम को खाद्य आपूर्ति विभाग, सीआईए व सिटी थाना पुलिस ने संयुक्त रूप से छापेमारी की। टीम ने मौके से दो आरोपितों को 155 किलो नकली देशी के साथ गिरफ्तार किया हैं। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई शुरू कर दी है।
पिछले कई दिन से राजस्थान से आकर गांव रिवासा में रह रहे थे तथा नकली देशी का निर्माण किया जा रहा था। पुलिस को जब इस बारे में भनक लगी तो पुलिस ने सीआईए व खाद्य आपूर्ति विभाग के साथ मिलकर छापेमारी की। मौके से दो युवकों को गिरफ्तार किया गया है। उनके कब्जे से पुलिस ने 155 किलो नकली देशी घी बरामद किया है। खाद्य आपूर्ति विभाग के निरीक्षक डॉ. दीपक चौधरी ने बताया कि नकली देशी घी के सैंपल भर लिए गए हैं। रिपोर्ट आने के बाद दोनों युवकों के खिलाफ विभागीय कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने बताया कि कुछ समय पहले महेंद्रगढ़ की हरिनगर कॉलोनी में भी छापेमारी कर नकली देशी घी बनाने वाले आरोपितों को गिरफ्तार किया गया था। आगे भी यह कार्रवाई जारी रहेगी।
कई क्विंटल घी रोज खपाया जाता था क्षेत्र में
सूत्रों की मानें तो शहर के आसपास व क्षेत्र के अन्य हिस्सों में झुग्गियां बनाकर रहने वाले अपने आपको गुजराती, बांग्ला व अन्य स्थानों के निवासी बताने वाले बाहरी लोग स्थानीय लोगों के सहयोग से पहले अपनी स्थाई पहचान कायम करते हैं, यानी अपनी आधार कार्ड व अन्य आईडी प्रूफ तैयार करवाते हैं। पिछले दिनों भी सीएम फ्लाइंग ने शहर के हरिनगर कॉलोनी में नकली घी बनाने वाले का भंडाफोड़ किया था। यह भी बता दें कि शहर व ग्रामीण क्षेत्र में रात का अंधेरा होते ही नकली घी बनाने की तैयारी शुरू हो जाती है।
मोटरसाइकिल व ऑटो के माध्यम से गांव-गांव, शहर में डोर-टू-डोर घी बेचा जाता था। यदि इनसे सख्ती से पूछताछ हो तो होटलों व कुछ दुकानदारों तक के नाम भी इस कार्य से जुड़ सामने आ सकते हैं। सस्ता समझकर यह नकली घी खरीदने वालों को नहीं पता होता कि वे इसे खरीदकर अपने परिवार के सदस्यों का स्वास्थ्य बिगाड़ रहे हैं। लोगों के जीवन से हो रहे इस बड़े खिलवाड़ के पीछे कौन-कौन हैं, यह जांच का विषय है। प्रशासन भी समय-समय पर जांच कर इनके खिलाफ कार्रवाई कर रहा है।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS