यमुनानगर : मामूली कहासुनी में दो लोगों पर चाकुओं से हमला, एक की माैत

यमुनानगर : मामूली कहासुनी में दो लोगों पर चाकुओं से हमला, एक की माैत
X
उपचार के दौरान देर रात गुरविंदर की मौत हो गई। जबकी दीपक की हालत अभी भी चिंता जनक बनी हुई है। सूचना मिलते ही पुलिस ने मौके पर पहुंच कर शव को कब्जे में लेकर रविवार को पोस्टमार्टम करवाने के बाद परिजनों को सौंप दिया।

हरिभूमि न्यूज.यमुनानगर

जिले के गांव गलोली में मामूली सी कहासुनी होने पर आधा दर्जन लोगों ने दो व्यक्तियों पर चाकू से हमला कर दिया। हमले में एक व्यक्ति की मौत हो गई ओर एक की हालत गंभीर बनी हुई है। पुलिस ने शव को कब्जे मे लेकर पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सौंप दिया और आधा दर्जन अरोपितों के खिलाफ हत्या समेत विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज कर लिया। मामले में आरोपित अभी फरार हैं।

जानकारी के मुताबिक गांव बलोली निवासी रघबीर सिंह ने पुलिस को बताया की उसका भतीजा गुरविंनदर सिंह उर्फ पम्मी खेतिबाडी का काम करता है। शनिवार देर शाम वह और दीपक गली में खड़े हुए बातचीत कर रहे थे। इस दौरान वहां पर गांव के आधा दर्जन लोग पहुंच गये और उनसे किसी बात को लेकर कहासुनी करने लगे। आरोप है की कहासुनी बढ़ने पर आरोपितों ने गुरविंदर और दीपक पर चाकुओं से हमला कर दिया। जिसमे गुरविंदर व दीपक गंभीर रुप से घायल हो गए। शोर सुनकर आसपास के लोग मौके पर पहुंचे तो आरोपित उन्हें गंभीर रुप से घायल करके भाग गए। दोनों को गंभीर हालत में शहर के ट्रामा सेंटर मे ले जाया गया। जहां पर उपचार के दौरान देर रात गुरविंदर की मौत हो गई। जबकी दीपक की हालत अभी भी चिंता जनक बनी हुई है। सूचना मिलते ही पुलिस ने मौके पर पहुंच कर शव को कब्जे में लेकर रविवार को पोस्टमार्टम करवाने के बाद परिजनों को सौंप दिया। इस दौरान पुलिस ने आधा दर्जन लोगों के खिलाफ हत्या समेत विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज कर लिया।

अरोपितों को जल्द करेंगे गिरफ्तार

मामले की जांच कर रहे छछरोली थाना के जांच अधिकारी बलदेवराज का कहना है कि सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम कराने के बाद शव परिजनाें को सौंप दिया है। मृतक के परिजनों के बयान के आधार पर आरोपितों के खिलाफ हत्या का केस दर्ज कर लिया गया है। अरोपितों की तलाश की जा रही है और उन्हें जल्द गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

Tags

Next Story