ऐलनाबाद उपचुनाव में दो लोग रुपये बांटते पकड़े, भाजपा नेता पर भी आरोप

ऐलनाबाद उपचुनाव में दो लोग रुपये बांटते पकड़े, भाजपा नेता पर भी आरोप
X
मिठी सुरेरां में सीताराम नामक व्यक्ति को 32 हजार रुपये की नगदी के साथ पकड़ा गया। सीताराम के पास कुछ कागज भी मिले हैं जिन पर लोगों के नाम व मोबाइल नंबर लिखे हुए हैं।

हरिभूमि न्यूज. सिरसा/ऐलनाबाद

ऐलनाबाद विधानसभा उपचुनाव के लिए शनिवार को मतदान शांतिपूर्वक संपन्न हो गया। मतदान प्रक्रिया सुबह 7 बजे आरंभ हुई और सायं 6 बजे बंद हुई। चुनाव संपन्न होने के साथ ही इनेलो के अभय चौटाला, कांग्रेस के पवन बैनीवाल, भाजपा-जजपा के गोबिंद कांडा सहित 20 प्रत्याशियों का भाग्य ईवीएम में बंद हो गया। ऐलनाबाद हलके में चप्पे-चप्पे पर पुलिस बल तैनात रहा। संदिग्ध वाहनों पर भी कड़ी नजर रखी गई और उनकी तलाशी ली गई।

हालांकि बीच-बीच में राजनीतिक दलों द्वारा पैसे बांटने की भी अफवाहें चलती रही। ऐलनाबाद से सटे मिठी सुरेरां में सीताराम नामक व्यक्ति को 32 हजार रुपये की नगदी के साथ पकड़ा गया। घोड़ावाली का सीताराम मिठी सुरेरा गांव में जीतराम के घर आया था। उससे कुछ कागज भी मिले हैं जिन पर लोगों के नाम व मोबाइल नंबर लिखे हुए हैं। पुलिस ने सीताराम को हिरासत में ले लिया है। इसके अलावा प्रताप नगर गांव में भी पंचकूला से पहुंचे एक भाजपा नेता पर भी पैसे बांटने के आरोप लगे। ठोबरियां गांव में भी एक व्यक्ति को ग्रामीणों ने पैसे बांटने का आरोप लगाते हुए घेर लिया और उसे बाद में पुलिस को सौंप दिया। उधर, सिरसा के एसपी डॉ. अर्पित जैन ने कहा कि कुछ जगहों से शिकायतें आई हैं, जिनकी जांच की जा रही है। उन्होंने कहा कि मिठी सुरेरां में पैसे बांटने की शिकायत पर एक व्यक्ति को हिरासत में लिया गया है, जिसकी जांच जारी है।

Tags

Next Story