जींद में बड़ी घटना : जहरीली लस्सी पीने से दो लोगों की मौत, एएसआई समेत सात की हालत गंभीर

जींद में बड़ी घटना : जहरीली लस्सी पीने से दो लोगों की मौत, एएसआई समेत सात की हालत गंभीर
X
छिपकली या जहरीला जीव गिरने से जहरीली हुई लस्सी, गंभीर लोगों को पीजीआई रोहतक, हिसार व जींद के निजी अस्पतालों में करवाया गया है भर्ती।

हरिभूमि न्यूज. जींद

गांव पडाना में जहरीली लस्सी पीने से दो लोगों की मौत हो गई जबकि चार वर्षीय बालिका समेत सात लोग बीमार हो गए। तीन लोगों की हालत गंभीर बनी हुई है जिन्हें हिसार के निजी अस्पताल, पीजीआई रोहतक समेत अन्य स्थानों पर भर्ती करवाया गया है। फिलहाल जुलाना थाना पुलिस मामले की जांच कर रही है।

गांव पडाना निवासी रोहताश (50) के घर से कुछ जानकार पड़ोसी लोग लस्सी मांग कर ले गए थे। लस्सी का सेवन रोहताश की पत्नी मंजू, उसके भाई राजेश, पड़ोसी धर्मपाल, चार वर्षीय बालिका प्राची, पड़ोसी हरियाणा पुलिस के एएसआई रविंद्र, उसके पिता रामदिया, खुशी राम तथा 60 वर्षीय जयनारायण ने कर लिया। जिसके बाद सभी नौ लोगों की हालत बिगड़ गई। जिसके चलते उन्हें उल्टी तथा दस्त शुरू हो गए। आनन-फानन में उन्हें सामान्य अस्पताल व अन्य चिकित्सकों के पास ले जाया गया जहां सभी की गंभीर हालत देखते हुए उन्हें पीजीआई रोहतक रेफर कर दिया। जयनारायण (60) की पीजीआई ले जाते समय मौत हो गई जबकि रोहताश की पीजीआई रोहतक में मौत हो गई।

वहीं राजेश तथा प्राची रोहतक पीजीआई में उपचाराधीन हैं जबकि धर्मपाल को हिसार के निजी अस्पताल ले जाया गया है। वहीं हरियाणा पुलिस के एसआई रविंद्र तथा उसके पिता रामदिया को जींद शहर के निजी अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। उधर, मृतक रोहताश की पत्नी मंजू तथा खुशी राम के हालात में सुधार होने पर उन्हें निजी अस्पताल से डिस्चार्ज कर दिया गया। शुक्रवार को मृतक जयनारायण का बगैर पोस्टमार्टम करवाए गांव में अंतिम संस्कार कर दिया गया जबकि मृतक रोहताश के शव का पोस्टमार्टम पीजीआई रोहतक में करवाया जा रहा है।

गांव के सरपंच किरण ने बताया कि रोहताश के घर लस्सी बनी हुई थी। जिसमें छिपकली या कोई जहरीला जीव गिर गया और लस्सी जहरीली हो गई। नौ लोगों ने लस्सी का सेवन किया था जिसमें दो लोगों की मौत हो गई। एक मृतक का अंतिम संस्कार कर दिया गया है जबकि दूसरे के पोस्टमार्टम की कागजी कार्रवाई रोहतक में हो रही है। जुलाना थाना प्रभारी सुरेंद्र सिंह ने बताया कि लस्सी में कोई जहरीला जीव गिर गया था। जिसने भी लस्सी को पिया उसकी तबीयत बिगड़ती चली गई। दो लोगों की मौत हो चुकी है जबकि सात अन्य लोग उपचाराधीन हैं। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

Tags

Next Story