जींद : तिहाड़ जेल से पैरोल पर आए बंदी समेत दो लोगों ने लगाई फांसी

जींद : तिहाड़ जेल से पैरोल पर आए बंदी समेत दो लोगों ने लगाई फांसी
X
तिहाड़ जेल से 24 जून को पैरोल पर आया था रामराये निवासी राजीव, गांव सिंध्वीखेड़ा में युवक ने चौबारे में लगाई फांसी।

हरिभूमि न्यूज. जींद

गांव रामराये में पैरोल पर आए बंदी ने फांसी का फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली। वहीं गांव सिंध्वीखेडा में भी एक युवक फांसी के फंदे पर झुल गया। दोनों के अभिभावकों ने मृतकों को मानसिक रूप से परेशान बताया। सदर थाना पुलिस ने दोनों के शवों का पोस्टमार्टम करा परिजनों को सौंप दिया। सदर थाना पुलिस मामलों की जांच कर रही है।

24 जून को आया पैरोल पर, घर पहुंच लगाई फांसी

गांव रामराये निवासी राजीव (40) पत्नी की हत्या के आरोप में तिहाड़ जेल दिल्ली में बंद था। कोविड-19 के चलते गत 24 जून को वह पैरोल पर आया था। 25 जून को वह जींद में अपने भाई के पास ठहरा तो 26 जून को वह अपने पैतृक गांव रामराये चला गया। जहां पर रात को राजीव ने कमरे की कुंडी लगा फांसी का फंदा लगा लिया। परिजनों को रविवार सुबह उस समय पता चला जब राजीव कमरे से बाहर नहीं आया। घटना की सूचना पाकर सदर थाना पुलिस मौके पर पहुंच गई और मृतक के शव को फांसी के फंदे से उतार सामान्य अस्पताल पहुंचाया। मृतक के भाई संजय ने बताया कि राजीव दिल्ली में निजी फर्म में कार्य करता था और परिवार समेत वहीं पर रह रहा था। वर्ष 2018 में राजीव की पत्नी की मौत हो गई थी। जिसमें राजीव पर हत्या का आरोप लगा था और वह दिल्ली की तिहाड जेल में था। जिसके चलते वह तनाव में था। पैरोल पर आने के बाद उसने घर पहुंचकर फांसी का फंदा लगा लिया। सदर थाना पुलिस ने मृतक के शव का पोस्टमार्टम करा परिजनों को सौंप दिया।

चौबारे में जाकर फंदे पर झुला युवक, सामान्य अस्पताल में हुई मौत

गांव सिंध्वीखेड़ा निवासी बंटी (19) ने बीती रात संदिग्ध परिस्थितियों में चौबारे में जाकर चुन्नी से फांसी का फंदा लगा लिया। इतफाकिया परिजन ऊपर चौबारे में चले गए और उन्होंने बंटी को फांसी के फंदे पर लटका देखा। जिस पर परिजनों ने उसे सामान्य अस्पताल पहुंचाया। जहां चिकित्सकों ने बंटी को मृत घोषित कर दिया। मृतक के पिता सुरेंद्र ने बताया कि बंटी मानसिक रूप से परेशान था। बीती देर रात वह चौबारे में चला गया और वहां पर फांसी का फंदा लगा लिया। सदर थाना पुलिस ने मृतक के शव का पोस्टमार्टम करा परिजनों को सौंप दिया।

Tags

Next Story