हरियाणा राज्य फार्मेसी काउंसिल के उपप्रधान सहित दो लोग रिश्वत केस में फंसे, विजिलेंस ने किया गिरफ्तार

हरियाणा राज्य फार्मेसी काउंसिल के उपप्रधान सहित दो लोग रिश्वत केस में फंसे, विजिलेंस ने किया गिरफ्तार
X
भ्रष्टाचार के आरोप में गिरफ्तार सोहनलाल तथा भिवानी विद्या नगर कॉलोनी निवासी सुभाष अरोड़ा को भिवानी अदालत में पेश किया गया, जहां टीम ने आगामी पूछताछ के लिए दोनों को 2 दिन के रिमांड पर लिया है।

हरिभूमि न्यूज : हिसार

विजिलेंस टीम ने हरियाणा राज्य फार्मेसी काउंसिल में लाखों रुपये की रिश्वत लेकर फार्मेसी लाइसेंस दिलवाने के मामले में काउंसिल के उपप्रधान सोहनलाल कंसल को उनके सेक्टर-13 आवास से गिरफ्तार किया है। विजिलेंस डीएसपी जीत बेनीवाल तथा निरीक्षक धर्मवीर सिंह के नेतृत्व में टीम ने सोहनलाल के घर से 42 हजार 500 रुपये भी रिकवर किए हैं। भ्रष्टाचार के आरोप में गिरफ्तार सोहनलाल तथा भिवानी विद्या नगर कॉलोनी निवासी सुभाष अरोड़ा को भिवानी अदालत में पेश किया गया, जहां टीम ने आगामी पूछताछ के लिए दोनों को 2 दिन के रिमांड पर लिया है।

भिवानी से हुई थी दलाल की गिरफ्तारी

हिसार विजिलेंस टीम ने शनिवार की देर शाम भिवानी के विद्यानगर कॉलोनी से फार्मेसी का लाइसेंस दिलाने की एवज में 35 हजार रुपये की घूस लेने के आरोपित दलाल सुभाष अरोड़ा को रंगे हाथों काबू किया था। विजिलेंस ने यह कार्रवाई दादरी निवासी सत्यवान की शिकायत पर की थी। सत्यवान को अपने बेटे सशान के लिए फार्मेसी का लाइसेंस बनवा था। इसके लिए उसने दलाल सुभाष अरोड़ा से संपर्क साधा था। सुभाष ने पंजीकरण के लिए 65 हजार रुपये की रिश्वत मांगी। इसमें से 30 हजार सत्यवान ने आॅनलाइन खाते में ट्रांसफर कर दिए। रिश्वत की बाकी रकम 35 हजार लेते सुभाष रंगे हाथों विजिलेंस के हत्थे चढ़ा था।

दलाल के खुलासे के बाद कंसल गिरफ्तार

विजिलेंस टीम ने आरोपित सुभाष से पूछताछ की तो उसने कई खुलासे किए। पूछताछ में सामने आया कि उसने हरियाणा राज्य फार्मेसी काउंसिल उपप्रधान सोहनलाल कंसल व अन्यों के लिए रिश्वत ली। सुभाष ने बताया कि कुछ दिन पूर्व ही वह कंसल के सेक्टर 13 स्थित आवास पर उन्हें 1 लाख 20 हजार रुपये की नकदी देकर आया था। इसके बाद हिसार व भिवानी विजिलेंस सक्रिय हुई और सुभाष अरोड़ा के आरोपों के बाद सोहनलाल कंसल को भी देर रात गिरफ्तार कर लिया। कंसल से पूछताछ करने के बाद विजिलेंस टीम रविवार की सुबह उसे उसके सेक्टर-13 आवास पर लेकर आई, जहां से 42 हजार 500 रुपये की रिश्वत राशि बरामद की। उसके बाद टीम वापस उन्हें भिवानी कोर्ट में पेश करने के लिए ले गई। विजिलेंस ने सोहनलाल तथा सुभाष को अदालत से 2 दिन के रिमांड पर लिया है।

कंसल से 42 हजार 500 रुपये रिकवरी

विजिलेंस ने भ्रष्टचार के मामले में सेक्टर-13 निवासी सोहनलाल कंसल को काबू कर उसके घर से 42 हजार 500 रुपये रिकवरी किए हैं। इस मामले में सुभाष को शनिवार को ही गिरफ्तार कर लिया गया था। दोनों से पूछताछ जारी है। - जीत बेनीवाल, डीएसपी, विजिलेंस, हिसार।

Tags

Next Story