ग्राहक बनकर आए दो व्यक्ति गल्ले से रुपये लेकर हो गए फरार, ऐसे दिया वारदात को अंजाम

ग्राहक बनकर आए दो व्यक्ति गल्ले से रुपये लेकर हो गए फरार, ऐसे दिया वारदात को अंजाम
X
आरोपितों की यह करतूत सीसीटीवी में कैद हो गई। शिकायत मिलने के बाद धारूहेड़ा पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

हरिभूमि न्यूज. धारूहेड़ा

धारूहेड़ा के मुख्य बाजार में टायर्स खरीदने के बहाने दुकान पर आए दो व्यक्ति टायर देखने के बहाने गल्ले से 17600 रुपए लेकर फरार हो गए। आरोपितों की यह करतूत सीसीटीवी में कैद हो गई। शिकायत मिलने के बाद धारूहेड़ा पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

वार्ड नंबर आठ निवासी विनोद कुमार अग्रवाल ने बताया कि धारूहेड़ा के मुख्य बाजार में उनकी टायर की दुकान है। बीते दिवस उसका भतीजा लोकेश अग्रवाल दुकान पर बैठा हुआ था। दोपहर करीब सवा एक बजे ग्राहक बनकर दो व्यक्ति दुकान पर आए। जिनमें से एक व्यक्ति टायर देखने के बहाने लोकेश को गोदाम की तरफ लेकर चला गया तथा दूसरे ने गल्ले में रखी 17600 रुपए की राशि निकाल ली। गल्ला खुलने की आहट सुनकर जैसे ही लोकेश ने गल्ला संभाला तो उससे नकदी गायब मिली। जब लोकेश ने बाहर निकलकर उन्हें रोकने का प्रयास किया तो आरोपित लोकेश को धक्का देकर फरार हो गए। आरोपितों की यह करतूत सीसीटीवी में कैद हो गई। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

Tags

Next Story