हाईकोर्ट द्वारा करनाल के एसपी को तलब करते ही हरियाणा पुलिस के दो कर्मचारी गिरफ्तार, जानें पूरा मामला

हाईकोर्ट द्वारा करनाल के एसपी को तलब करते ही हरियाणा पुलिस के दो कर्मचारी गिरफ्तार, जानें पूरा मामला
X
कई दिनों से अपनी डयूटी से गैर हाजिर रहने वाले दो पुलिस कर्मियों की जब गिरफ्तारी नहीं हुई तो शिकायतकर्ता ने हाइकोर्ट का दरवाजा खटखटाया। हालाकि आरोपियों ने गिरफ्तारी से बचने के लिए अदालत में अग्रिम जमानत की याचिका भी दाखिल की। लेकिन अदालत ने कोई राहत नहीं दी।

हरिभूमि न्यूज : करनाल

करनाल में कार्यरत रहे दो पुलिस कर्मियों द्वारा एक व्यक्ति को रंजिश के चलते पिस्तौल दिखाकर जान से मारने की धमकी देने का मामला महंगा पड़ गया। कई दिनों से अपनी डयूटी से गैर हाजिर रहने वाले दो पुलिस कर्मियों की जब गिरफ्तारी नहीं हुई तो शिकायतकर्ता ने हाइकोर्ट का दरवाजा खटखटाया। हालाकि आरोपियों ने गिरफ्तारी से बचने के लिए अदालत में अग्रिम जमानत की याचिका भी दाखिल की। लेकिन अदालत ने कोई राहत नहीं दी। लेकिन आरोपी पुलिस कर्मियों की गिरफ्तारी को लेकर हाईकोर्ट में चल रही सुनवाई के दौरान न्यायधीश ने इस बार करनाल के एसपी को ही 25 अक्टूबर को जब पेश होने को कहा, तब अचानक करनाल पुलिस हरकत में आई। अब सदर थाना पुलिस ने दोनों आरोपी पुलिस कर्मियों को गिरफ्तार कर लिया है। अदालत ने दोनों आरोपी पुलिस कर्मियों को चार दिन के रिमांड पर भेज दिया है।

दोनों पुलिस कर्मियों की गिरफ्तार के बाद अब रोचक पहलू यह देखने वाला होगा कि क्या करनाल के एसपी गंगाराम पुनिया हाईकोर्ट में पेश होंगे या नहीं। इस पर अभी सवालिया निशान लगा है क्योंकि करनाल पुलिस ने दोनों आरोपी पुलिस कर्मियों को गिरफ्तार कर लिया हे। मगर इस मामले में अभी भी तीन दर्जन अज्ञात लोग नामजद हैं। जिनकी गिरफ्तारी अभी तक नहीं हो पाई। मामला बसंत विहार के रहने वाले सत्यवान से जुड़ा है। यह मामला बीबी 7 अगस्त को दर्ज हुआ था। सत्यवान ने पुलिस को दी शिकायत में कहा था कि 22 जून को जब वह अपने कार्यालय में था। तब पुलिस विभाग में कार्यरत रोहित और राजीव करीब 3 दर्जन लोगों को लेकर आ गए और उन्होंने उसकी छाती पर बंदूक तान दी। उसे यह भी कहा गया कि उन्हें गोलियों का हिसाब किताब नहीं देना पड़ता। इसलिए वह उसे जान से मार देंगे।

वहां पड़ोसी एकत्रित हो गए तो आरोपी फरार हो गए। पुलिस ने अगस्त में मामला दर्ज किया मगर महीनों तक पुलिस ने किसी भी आरोपी को गिरफ्तार नहीं किया। हालाकि आरोपियों ने बचने के लिए अग्रिम जमानत याचिका भी दायर की मगर उन्हें कोई राहत नहीं मिली। बाद में सत्यवान ने हाईकोर्ट का दरवाजा खटखटाया। अब हाईकोर्ट के तलख तेवरों से पुलिस प्रशासन के हाथ पांव फूल गए हैं। हाईकोर्ट के तेवर देखते ही दोनों पुलिस कर्मियों को अब गिरफ्तार कर लिया है। सत्यवान का कहना है कि उसे इंसाफ हासिल करने के लिए हाईकोर्ट का दरवाजा खटखटाना पड़ा। ऐसे में आम आदमी की क्या हालत होगी यह सोचने वाली बात है। इधर, थाना सदर के एसएचओ ने पुष्टि करते हुए बताया कि पुलिस कर्मी रोहित व राजीव दोनों को गिरफ्तार कर लिया गया है। दोनों के खिलाफ शस्त्र अधिनियम की धाराओं के साथ-साथ कई अन्य धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया था। आज इन्हें अदालत में पेश किया गया। एसएचओ के मुताबिक अदालत ने दोनों आरोपी पुलिस कर्मियों को 4 दिन के पुलिस रिमांड पर भेज दिया है।

Tags

Next Story