रोहतक : दो स्कूल बसों की टक्कर, बच्चों में मची चीख पुकार, ड्राइवर समेत पांच बच्चे घायल

हरिभूमि न्यूज : रोहतक
गांव कसरेटी में सोमवार को दो निजी स्कूल बसों की आमने-सामने की टक्कर हो गई। घटना में पांच बच्चे और बस ड्राइवर गम्भीर रूप से घायल हो गया। आसपास के लोगों ने बस में से बच्चों को बाहर निकाला और उन्हें पीजीआई में भर्ती कराया। जहां बच्चों का उपचार चल रहा है।
हादसे ने एक बार फिर से स्कूल बसों की फिटनेस पर सवाल उठा दिए हैं। कोहरे के आगमन को देखते हुए स्कूल प्रबंधकों द्वारा तैयारी नहीं की गई हैं। यह लापरवाही आने समय में भारी पड़ सकती है। हालांकि पुलिस जांच में सामने आया है कि मोड़ की वजह से हादसा हुआ। गांव कसरेटी के सरकारी स्कूल के पास टाइम्स इंटरनेशनल स्कूल कसरेटी की बस का चालक बिजेंद्र निवासी समचाना अटायल गांव से बच्चों को लेकर स्कूल जा रहा था। स्कूल के पास पहुंचने पर एक मोड़ पर दूसरे स्कूल विक्रमादित्य ग्लोबल की बस से उनकी टक्कर हो गई। घायल बच्चे मदद के लिए चिल्लाने लगे।
ये घायल हुए
1. किरण, कक्षा छह निवासी अटायल
2. दीक्षांत, कक्षा छह निवासी अटायल
3. यश, कक्षा छह निवासी अटायल
4. मनीष, कक्षा सात निवासी अटायल
5. प्रिंस, कक्षा नौ निवासी अटायल
6. ड्राइवर बिजेंद्र, निवासी समचाना
सड़क हादसे में घायल बस ड्राइवर रोहततक पीजीआई में उपचाराधीन।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS