हरियाणा कृषि विश्वविद्यालय के दो वैज्ञानिकों को डॉ . एपीजे अब्दुल कलाम अवार्ड-2020 मिला

हरियाणा कृषि विश्वविद्यालय के दो वैज्ञानिकों को डॉ . एपीजे अब्दुल कलाम अवार्ड-2020 मिला
X
समाज शास्त्र विभाग की सह-प्राध्यापक डॉ. रश्मि त्यागी व डॉ. जतेश काठपालिया को यह सम्मान दी सोसायटी ऑफ ट्रापिकल एग्रीकल्चर की ओर से इनके द्वारा कांफ्रेंस में अपने शोध-पत्र प्रस्तुत करने पर दिया गया है।

हिसार : हरियाणा कृषि विश्वविद्यालय के दो वैज्ञानिकों को डॉ. ए.पी.जे. अब्दुल कलाम अवार्ड-2020 से सम्मानित किया गया है। यह जानकारी देते हुए मौलिक विज्ञान एवं मानविकी महाविद्यालय के अधिष्ठाता डॉ. राजबीर सिंह ने बताया कि नई दिल्ली में आयोजित 11वीं इंटरनेशनल कांफ्रेंस ऑन एग्रीकल्चर, हार्टिकल्चर एंड प्लांट साइंसिज में यह सम्मान दिया गया।

उन्होंने बताया कि समाज शास्त्र विभाग की सह-प्राध्यापक डॉ. रश्मि त्यागी व डॉ. जतेश काठपालिया को यह सम्मान दी सोसायटी ऑफ ट्रापिकल एग्रीकल्चर की ओर से इनके द्वारा कांफ्रेंस में अपने शोध-पत्र प्रस्तुत करने पर दिया गया है। इसके लिए विश्वविद्यालय के कुलपति प्रोफेसर समर सिंह, कुलसचिव डॉ. बी.आर. कंबोज, अधिष्ठाता डॉ. राजबीर सिंह व समाजशास्त्र विभाग की अध्यक्षा डॉ. विनोद कुमारी ने दोनों वैज्ञानिकों को बधाई दी है।


Tags

Next Story