दो पक्षों ने एक-दूसरे पर किए 10 फायर, 12 साल के बच्चे की जांघ में लगी गोली

दो पक्षों ने एक-दूसरे पर किए 10 फायर, 12 साल के बच्चे की जांघ में लगी गोली
X
पुलिस अनुसार सुबह करीब 11 बजे राजेश वासी निसिंग थाना में शिकायत (complaint) देने आया था कि वह गुल्लरपुर रोड़ गोदाम का नर्मिाण करवा रहा है लेकिन प्रेम वासी गुल्लरपुर रोड़ निसिंग उसके रेत पर अपने पशु बांध रहा है।

हरिभूमि न्यूज निसिंग। शहर के गुल्लरपुर रोड़ पर बुधवार को पशु बांधने को लेकर दो पक्षों में विवाद (Conflict) हो गया। विवाद इतना बढ़ गया कि एक पक्ष ने दूसरे पक्ष पर ताबड़तोड़ फायरिंग कर दी। जिसमें एक 12 साल के बच्चे को जांघ में गोली लगी जिसे गंभीर हालत में करनाल रेफर कर दिया गया।

घटना की सूचना पर थाना प्रभारी रामफल व डीएसपी असध रमेश चंद मौके पर पहुंचे। पुलिस अनुसार सुबह करीब 11 बजे राजेश वासी निसिंग थाना में शिकायत देने आया था कि वह गुल्लरपुर रोड़ गोदाम का नर्मिाण करवा रहा है लेकिन प्रेम वासी गुल्लरपुर रोड़ निसिंग उसके रेत पर अपने पशु बांध रहा है।

जिसके बाद दो कर्मचारी राजेश के साथ भेज दिए गए, तभी घटना स्थल से करीब 100 मीटर की दूरी पर पुलिस कर्मचारी को गोली चलने की आवाज सुनाई दी। जिसकी सूचना तुरंत थाना में दी गई तो थाना प्रभारी रामफल टीम के साथ मौके पर पहुंचे।

घटनास्थल से प्रेम व रमेश को रायफल व रिवॉल्वर समेत काबू कर लिया गया। दोनों की तरफ से रायफल व रिवॉल्वर से करीब 10 फायर किए गए थे। जिस दौरान राजेश पक्ष के एक 12 साल के बच्चे को जांघ में गोली लगी जिसको गंभीर हालत में करनाल रेफर कर दिया गया। वहीं, एफएसएल की टीम ने घटनास्थल पर पहुंच करीब 12 खाली खोल समेत अन्य जरूरी साक्ष्य जुटाए।

दोनों पक्षों में है पुरानी रंजिश

लोगों से मिली जानकारी अनुसार दोनों पक्षों में पुरानी रंजिश चली आ रही है। जिसके चलते यह बड़ी घटना घटित हुई। दोनों पक्षों में मंदिर में प्रधान बनने को लेकर विवाद हुए हैं। जिसमें सबसे पहला प्रधान प्रेम को चुना गया था। जिस कारण दोनों पक्षों में रंजिश बनी हुई थी व पुलिस अनुसार 2016 में किसी मामले को लेकर पक्षों में मुकदमा भी दर्ज है। इस घटना को शहरवासी पुरानी रंजिश से जोड़ कर देख रहे हैं।

मामले की जांच जारी है : पुलिस

इस बारे में थाना प्रभारी रामफल का कहना है कि फायरिंग की सूचना पर तुरंत मौके पर पहुंच दो लोगों को हथियार समेत काबू कर लिया गया है। दूसरे पक्ष के बयान होने के बाद आगामी कार्रवाई अमल में लाई जाएगी। मामले की गंभीरता से जांच की का रही है।

Tags

Next Story