Jind : साढ़े 42 किलो नशीली गोलियों के साथ दो तस्कर गिरफ्तार

हरिभूमि न्यूज : जींद
सीआईए स्टाफ नरवाना ने गांव कंडेला के निकट स्विफ्ट गाड़ी से 42 किलो 562 ग्राम प्रतिबंद्धित नशीली गोलियां बरामद कर दो तस्करों (Two smugglers) को काबू किया है। जिनकी कीमत लाखों रुपये आंकी जा रही है। सदर थाना पुलिस (police) आरोपितों से पूछताछ कर रही है। एक सप्ताह में दूसरी बार नशीली गोलियों की खेप पकड़ी गई है। गांव रसीदां से लगभग 16 किलोग्राम प्रतिबंद्धित गोलियां बरामद की थी।
सीआईए स्टाफ नरवाना को सूचना मिली थी कि स्विफ्ट गाड़ी में प्रतिबंद्धित नशीली दवाईयों को तस्करी कर कैथल की तरफ ले जाया रहा है। जिसके आधार पर पुलिस ने गांव कंडेला से निकलकर ढाबे के निकट आने जाने वाले वाहनों पर नजर रखनी शुरू कर दी। उसी दौरान पुलिस कर्मियों ने पल्लवल नम्बर की गाड़ी को रूकवा कर तलाशी ली तो उसमे चार कट्टे किसी सामान के भरे पाए गए। कट्टों की जांच करने पर उनमें प्रतिबंद्धित नशीली ट्रामाडोल, हाइड्रोक्लोराइड की गोलियां बरामद हुई। जिनकी संख्या 70 हजार 500 थी। गोलियों का वजन 42 किलो 562 ग्राम हुआ। पुलिस पूछताछ में पकड़े गए लोगों की पहचान पेट मौहल्ला पल्लवल निवासी महेंद्र तथा दिनेश के रूप में हुई। दोनों व्यक्ति नशीली गोलियों के संदर्भ में दस्तावेज दिखाने में नाकाम रहे। सीआईए स्टाफ कर्मी की शिकायत पर सदर थाना पुलिस ने पकड़े गए दोनों लोगों के खिलाफ नशीले पदार्थ निरोधक अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया है।
सीआईए स्टाफ नरवाना प्रभारी मनीष कुमार ने बताया कि सूचना के आधार पर गांव कंडेला के निकट कार सवार दो लोगों से 42 किलो 562 ग्राम प्रतिबंद्धित नशीली गोलियां बरामद की है। दोनों आरोपितों से नशे के कारोबार से जुड़े लोगों के बारे में पूछताछ की जा रही है।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS