17 लाख की चरस के साथ दो तस्कर गिरफ्तार, हिमाचल से लाकर जींद में सप्लाई करने की थी तैयारी

17 लाख की चरस के साथ दो तस्कर गिरफ्तार, हिमाचल से लाकर जींद में सप्लाई करने की थी तैयारी
X
सीआइए स्टाफ को सूचना मिली थी कि गांव गढवाल सोनीपत निवासी प्रदीप उर्फ टिंकू, पवन उर्फ पौना नशीले पदार्थों का कारोबार करते है। दोनों गाड़ी में नशीला पदार्थ की खेप लेकर आए हैं और उसे आसपास इलाके में सप्लाई करने की फिराक में हैं।

हरिभूमि न्यूज : जींद

सीआइए स्टाफ ने गांव ललित खेड़ा के निकट कार सवार दो लोगों को काबू कर उनके कब्जे से 17 किलो 400 ग्राम चरस को बरामद किया है। चरस को हिमाचल प्रदेश से तस्करी कर लाया गया था। चरस की कीमत अंंतरराष्ट्रीय बाजार में लगभग साढे 17 लाख रुपये आंकी जा रही है। सदर थाना पुलिस ने पकड़े गए दोनों तस्करों के खिलाफ नशीला पदार्थ निरोधक अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर पूछताछ शुरू कर दी है।

सीआइए स्टाफ को सूचना मिली थी कि गांव गढवाल सोनीपत निवासी प्रदीप उर्फ टिंकू, पवन उर्फ पौना नशीले पदार्थों का कारोबार करते है। दोनों गाड़ी में नशीला पदार्थ की खेप लेकर आए हैं और उसे आसपास इलाके में सप्लाई करने की फिराक में हैं। दोनों गाड़ी में चरस के साथ गांव ललित खेड़ा से लुदाना की तरफ खड़े हुए हैं। सूचना के आधार पर सीआइए स्टाफ की टीम मौके पर पहुंच गई। जिस पर आरोपित गाड़ी छोड़कर भागने लगे। पुलिसकर्मियों ने पीछा कर दोनों को धर दबोचा। जब गाड़ी की तलाशी ली गई तो प्लास्टिक के कट्टे में चरस पाई गई। जिसका वजन 17 किलो 400 ग्राम पाया गया।

पकड़े गए दोनों तस्करों की पहचान गांव गढवाल सोनीपत निवासी प्रदीप उर्फ टिंकू तथा पवन उर्फ पौना के रूप में हुई। पुलिस पूछताछ में सामने आया कि दोनों चरस को हिमाचल प्रदेश से तस्करी कर लाए थे। सदर थाना पुलिस ने पकडे गए दोनों अरोपितों के खिलाफ नशीला पदार्थ निरोधक अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर पूछताछ शुरू कर दी है। सदर थाना प्रभारी दिनेश कुमार ने बताया कि आईजी तथा एसपी के दिशा निर्देशों पर नशें को लेकर विशेष चौकसी बरती जा रही है। जिसके चलते पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है। दोनों आरोपितों को अदालत में पेश कर रिमांड पर लिया जाएगा। यह जानने की कोशिश की जाएगी की कि नशे के कारोबार से कौन-कौन लोग जुडे हुए हैं।

Tags

Next Story