सोनीपत : अनियंत्रित ट्रैक्टर-ट्रॉली ने दो बाइक सवार छात्राें को कुचला, परिजनों में कोहराम मचा

सोनीपत : अनियंत्रित ट्रैक्टर-ट्रॉली ने दो बाइक सवार छात्राें को कुचला, परिजनों में कोहराम मचा
X
पलड़ा गांव का 17 साल का मोहम्मद सादिक और 18 साल का मोहम्मद सोएब कक्षा 12 के छात्र थे। वह सोमवार सुबह बाइक से कहीं जाने के लिए निकले थे। तभी हादसा हाे गया।

सोनीपत जिले के राई थानाक्षेत्र में गांव खेवड़ा के पास दो छात्रों की दर्दनाक मौत हो गई। दोनों छात्र बाइक से कहीं जाने के लिए सुबह घर से निकले थे। उनकी बाइक में अनियंत्रित ट्रैक्टर-ट्राली (Tractor-Trolley) ने टक्कर मार दी। जिससे छात्र ट्राली के नीचे आ गए। दोनों की मौके पर ही मौत (Death) हो गई। पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम के लिए भिजवाकर जांच शुरू कर दी है।

पुलिस ने बताया कि पलड़ा गांव का 17 साल का मोहम्मद सादिक और 18 साल का मोहम्मद सोएब कक्षा 12 के छात्र थे। वह सोमवार सुबह बाइक से कहीं जाने के लिए निकले थे। जब वह खेवड़ा गांव के पास पहुंचे तो सामने से एक ट्रैक्टर-ट्राली आ रही थी। जब छात्रों की बाइक ट्रैक्टर के बराबर में आई तो अचानक ट्रैक्टर का चालक संतुलन खो बैठा। उसने ट्रैक्टर को छात्रों की साइड में मोड़ दिया। इससे ट्रैक्टर से टकराकर छात्रों की बाइक गिर गई और वह दोनों ट्राली के नीचे आ गए। हादसा सुबह करीब पौने आठ बजे का है।

राहगीरों ने हादसे की सूचना पुलिस को दी। पुलिस ने दोनों छात्रों को एंबूलेंस मंगवाकर सिविल अस्पताल पहुंचाया। वहां पर चिकित्सक ने दोनों छात्रों को मृत घोषित कर दिया। हादसे के बाद ट्रैक्टर छोड़कर उसका चालक भाग गया। पुलिस ने ट्रैक्टर-ट्राली को कब्जे में ले लिया है। वहीं हादसे के कारणों की जांच की जा रही है।

हादसे की सूचना मिलते ही छात्रों के गांव पलड़ा में कोहराम मच गया। छात्रों के स्वजनों के साथ ही ग्रामीण थाने पर पहुंच गए। काफी ग्रामीण पोस्टमार्टम हाउस पर पहुंचे। ग्रामीण आरोपित ट्रैक्टर चालक को गिरफ्तार करने की मांग पर अड़े हैं। एसएचओ बिजेंद्र सिंह ने बताया कि ट्रैक्टर के नंबर के आधार पर उसके मालिक का पता लगाया जा रहा है।


पोस्टमार्टम हाउस के बाहर बैठे मृतकों के परिजन।

Tags

Next Story