करंट से झुलसे दो छात्र, एक की मौत, दूसरा गंभीर

करंट से झुलसे दो छात्र, एक की मौत, दूसरा गंभीर
X
गांव कोहारड़ में रविवार शाम (evening) को करीब पांच बजे कक्षा नौवीं में पढ़ने वाले पियांस व कक्षा सातवीं में पढ़ने वाले शैलेश बैनर लेकर अपने घर की ओर जा रहे थे। इसी दौरान गली में लटक रहे बिजली के तारों से बैनर छू गए

हरिभूमि न्यूज. कोसली। गांव कोहारड़ की गली में लटकते बिजली की हाइटेंशन तारों को छूने से एक छात्र (student) की मौत हो गई, जबकि एक अन्य बुरी तरह से झुलस गया। सूचना के बाद पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम कराकर परिजनों को सौंप दिया है। वहीं बुरी तरह झुलसे दूसरे छात्र को शहर के निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। उसकी हालत भी गंभीर बताई जा रही है।

जानकारी के गांव कोहारड़ में रविवार (Sunday) शाम को करीब पांच बजे कक्षा नौवीं में पढ़ने वाले पियांस व कक्षा सातवीं में पढ़ने वाले शैलेश बैनर लेकर अपने घर की ओर जा रहे थे। इसी दौरान गली में लटक रहे बिजली के तारों से बैनर छू गए, जिससे दोनों छात्रा गंभीर रूप से झुलस गए।

सूचना मिलते ही आसपास के ग्रामीणों व परिजनों ने तुरंत दोनों को नाहड़ के अस्पताल पहुंचाया, जहां चिकित्सकों ने पियांस को मृत घोषित कर दिया। जबकि दूसरे छात्र को गंभीर हालत को देखते हुए अयंत्र रेफर कर दिया गया। छात्र का शहर के अस्पताल में उपचार किया जा रहा है, जहां उसकी हालत गंभीर बनी हुई है।

Tags

Next Story