रोहतक में बड़ी वारदात, दो छात्रों की चाकू से गोदकर हत्या

रोहतक में बड़ी वारदात, दो छात्रों की चाकू से गोदकर हत्या
X
गांव सुनारियां में 12वीं कक्षा के छात्र जबकि गिरावड़ में 11 वीं कक्षा के छात्र की हत्या की गई। पुलिस ने मौके का निरीक्षण कर जांच शुरू कर दी है।

हरिभूमि न्यूज. रोहतक

रोहतक जिले में मंगलवार को दो अलग-अलग जगह दो किशोरों की चाकू से गोदकर हत्या कर दी गई। गांव सुनारियां में 12वीं कक्षा के छात्र की हत्या की गई जबकि गिरावड़ में 11 वीं कक्षा के छात्र की हत्या की गई। पुलिस ने मौके का निरीक्षण कर जांच शुरू कर दी है।

पहले मामले के अनुसार, सुनारिया के रहने वाले अनूप की चाय की दुकान है। उसका 17 वर्षीय बेटा मोहित मंगलवार की सुबह स्कूल में गया था। वह दोपहर तक घर नहीं लौटा। इसी बीच परिजनों को पता चला कि घर से करीब एक किलोमीटर दूर मोहित घायल अवस्था में सड़क किनारे पड़ा हुआ है। परिजन मौके पर पहुंचे तो मोहित घायल अवस्था में मिला। उस पर चाकू से वार किए गए थे। उसे उपचार के लिए पीजीआई भर्ती कराया जहां उसकी मौत हो गई। शिवाजी कालोनी पुलिस ने गांव के कई युवकों के खिलाफ केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी।

दूसरी घटना में लाखनमाजरा क्षेत्र के गांव गिरावड़ में 16 वर्षीय साहिल पुत्र कप्तान जोगी चाकू से गोदकर हत्या कर दी। छात्र पर एक लड़की के मोबाइल फोन पर अश्लील सामग्री भेजने का आरोप है। सूचना मिलते ही डीएसपी सज्जन सिंह और थाना प्रभारी अब्दुला खान मौके पर पहुंचे और पोस्टमार्टम के लिए शव को कब्जे में लिया। परिजनों ने हत्या का आरोप हिमांशु व आशु, अमन व रोहित पर लगाया है। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए रोहतक पीजीआई भेज दिया। जबकि आरोपितों के खिलाफ केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। थाना प्रभारी अब्दुला खान ने बताया कि जल्द ही हत्या के आरोपितों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।


गिरावड़ में मौके पर जांच पड़ताल करते हुए डीएसपी सज्जन सिंह।


Tags

Next Story