Panipat में मां नहीं बनने व पति के छोड़ने पर दो महिलाओं ने फंदा लगाया

पानीपत। पानीपत में मां नहीं बन पाने पर और शादी के अगले दिन ही पति के छोड़ देने पर दो महिलाओं ने फंदों (The traps) पर लटक कर जान दे दी। पानीपत की ईदगाह कॉलोनी निवासी नर्स ने पति के छोड़ देने पर जान दे दी और भारत नगर की रहने वाली महिला ने मां (Mother) नहीं बन पाने पर यह कदम उठा लिया। भरत नगर निवासी महिला का शव पोस्टमार्टम कराकर शव परिजनों को सौंप दिया है वहीं ईदगाह कॉलोनी निवासी महिला के परिजन यूपी से नहीं आए और शव लेने से भी इंकार कर दिया।
वहीं जांच अधिकारी मॉडल टाउन एसएचओ सुनील कुमार ने बताया कि ईदगाह कॉलोनी की अंजलि मूलरूप से बहियारी बघेल, देवरियाए उत्तर प्रदेश की रहने वाली थी। अंजलि को उसकी शादी के अगले दिन ही पति ने छोड़ दिया था, तब से वह पानीपत में रह रही थी। अंजलि पानीपत में एक अस्पताल में नर्स के रुप में काम करती थी। मौसेरी बहन मोनिका ने बताया कि उसने अंजलि से 1500 रुपये लेने थे। बुधवार रात 11 बजे उसने अंजलि को कॉल किया तो नंबर बंद था। वहीं अगले दिन मकान मालिक ने सुबह 11 बजे फोन कर सूचना दी कि अंजलि ने फंदा लगा लिया। जिस सूचना पर वह मौके पर पहुंची थी। वहीं जब नर्स अंजलि के परिजनों को घटना की सूचना दी गई तो उन्होंने पानीपत आने से इंकार कर दिया और पुलिस को अंतिम संस्कार करने की जिम्मेदारी सौंप दी।
किला थाना से इस केस के जांच अधिकारी सतीश कुमार किला थाना ने बताया कि भारत नगर निवासी पूनम की साल 2013 में मुकेश के साथ शादी हुई थी। वह पति के साथ बबैल रोड स्थित भारत नगर में किराए के कमरे में रहती थी। पति मुकेश वीरवार सुबह एक फैक्टरी काम पर चला गया था । शाम छह बजे पड़ोसी घर पहुंचे तो उन्हें पूनम फंदे पर लटकी मिली, जिसके बाद उन्होंने पति को सूचना दी। पति मुकेश ने बताया कि पूनम शादी के बाद बच्चे नहीं हो रहेे थे, जिसके कारण वह पिछले कई दिनों से मानसिक रूप से परेशान चल रही थी, इसी परेशानी के चलते उसने यह कदम उठाया है।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS