डंपर और कार की टक्कर : बड़ी बहन का अंतिम संस्कार करवाकर लौट रही दो बहनों की मौत, तीन लोग घायल

डंपर और कार की टक्कर : बड़ी बहन का अंतिम संस्कार करवाकर लौट रही दो बहनों की मौत, तीन लोग घायल
X
गंभीर रुप से घायल एक युवक को रोहतक पीजीआई रेफर कर दिया गया है व दो लोगों का दादरी के सिविल अस्पताल में उपचार चल रहा है।

हरिभूमि न्यूज : बाढड़ा ( चरखी दादरी )

बृहस्पतिवार को नेशनल हाईवे 334 बी पर गांव अटेला के समीप कार व डंपर की टक्कर हो गई। सड़क हादसे में कार सवार पांच लोगों में से दो महिलाओं की मौत हो गई। जबकि गंभीर रुप से घायल एक युवक को रोहतक पीजीआई रेफर कर दिया गया है व दो लोगों का दादरी के सिविल अस्पताल में उपचार चल रहा है। अटेला चौकी पुलिस ने मृतका के परिजनों की शिकायत पर कार्रवाई शुरु कर दी है।

झज्जर जिले के गांव बुपनिया निवासी कार सवार लोग बाढड़ा उपमंडल के गांव मांढी केहर मे एक महिला की मौत पर उसके अंतिम संस्कार में शामिल होने के लिए आए थे। जब वे अंतिम संस्कार के बाद वापिस लौट रहे थे उसी दौरान दादरी-लोहारु सड़क मार्ग पर गांव अटेला के समीप कार व डंपर में टक्कर हो गई। जोरदार टक्कर के कारण कार पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई। जिसके चलते कार सवार पांच लोग कार के अंदर फंस गए।

बाद में राहगिरों व स्थानीय दुकानदारों ने कड़ी मशक्कत कर उन्हें कार से बाहर निकाला व उन्हें दादरी के सिविल अस्पताल पहुंचाया। जहां हादसे में घायल 48 वर्षीय सुमित्रा व 50 वर्षीय भतेरी देवी को चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया। जबकि गंभीर रुप से घायल संजीत को प्राथमिक उपचार के बाद रोहतक पीजीआई रेफर किया गया। वहीं हादसे में घायल समरदीप व सागर का दादरी के सिविल अस्पताल में उपचार चल रहा है। अटेला चौकी पुलिस ने सूचना के बाद मौके का मुआयना किया व दादरी के सिविल अस्पताल पहुंचकर परिजनों के बयान दर्ज कर आगामी कार्रवाई शुरु कर दी है।

मरने वाली दोनों महिलाएं थी सगी बहनें

सड़क हादसे में जान गंवाने वाली भतेरी देवी व सुमित्रा सगी बहने थी। जो गांव मांढी केहर में अपनी बड़ी बहन ओमपती के अंतिम संस्कार में शामिल होने के लिए पहुंची थी। लेकिन अंतिम संस्कार के बाद घर लौटते समय वे गांव मांढी केहर से चंद किलोमीटर दूरी पर ही सड़क हादसे का शिकार हो गई। हादसे में घायल समरदीप मृतका सुमित्रा का बेटा है जबकि दूसरा घायल सागर मृतका भतेरी का बेटा है। इसके अलावा गंभीर रुप से घायल संजीत इन दोनों का दोस्त है।

Tags

Next Story