प्रतिबंधित 1856 कैप्सूल के साथ दो युवक गिरफ्तार, अफीम के साथ तस्कर भी दबोचा

यमुनानगर। एंटी नारकोटिक्स सेल की टीम ने गांव सुल्तानपुर के पास से दो युवकों को प्रतिबंधिक 1856 कैप्सूल के साथ गिरफ्तार किया है। पुलिस ने दोनों आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज कर उन्हें अदालत में पेश किया। जहां से उन्हें न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया।
पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार एंटी नारकोटिक्स सेल की टीम में तैनात एसआई रामकुमार ने बताया कि वह शात छह बजे गश्त कर रहे थे। इस दौरान उन्हें सूचना मिली थी कि दो युवक बाइक पर प्रतिबंधित कैप्सूल को बेचने की फिराक में है। यदि आरोपियों को गिरफ्तार किया जाए तो उनसे प्रतिबंधित कैप्सूल बरामद किए जा सकते हैं। सूचना मिलते ही उन्होंने गांव सुल्तानपुर के पास मौके पर पहुंचकर वहां बाइक लेकर खड़े आरोपियों को हिरासत में लेकर उसकी तलाशी ली तो एक के पास से 936 कैप्सूल तथा दूसरे के पास से 720 कैप्सूल बरामद हुए। पूछताछ के दौरान आरोपियों की पहचान गांव गोलनी निवासी अमित कुमार उर्फ बंटी तथा गगनहेड़ी निवासी अजय कुमार उर्फ लक्की के रूप में हुई। पुलिस ने दोनों आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी।
वहीं यमुनानगर जिला पुलिस की अपराध अन्वेषण शाखा वन की टीम ने ताजेवाला के पास से एक युवक को गिरफ्तार कर उससे एक किलो 400 ग्राम अफीम बरामद की। आरोपी से पकड़ी गई अफीम की कीमत बाजार में छह लाख रुपये बताई जा रही है। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ केस दर्ज कर उसे अदालत में पेश किया। जहां से उसे रिमांड पर लिया गया है।
जानकारी के अनुसार सीआइए वन के इंचार्ज केवल सिंह ने बताया कि उनकी टीम में एसआइ सुखविंद्र सिंह, गुरमेज, एएसआई राजिंदर, पंकज, विमल, रणधीर सिंह को सूचना मिली थी कि ताजेवाला के पास एक व्यक्ति नशीले पदार्थ की तस्करी करने की फिराक में है। सूचना मिलते ही टीम ने ताजेवाला नाका पर नाकाबंदी की। इसी दौरान टीम को गांव कलेसर की तरफ से एक व्यक्ति आता दिखाई दिया। जिस पर पुलिस टीम ने उसे पकड़ लिया। टीम ने ड्यूटी मजिस्ट्रेट डीएसपी प्रमोद कुमार की उपस्थिति में आरोपित की तलाशी ली गई तो उसके पास से एक किलो 400 ग्राम अफीम बरामद हुई। जिसकी कीमत छह लाख रुपये बताई जा रही है। पूछताछ के दौरान आरोपी की पहचान उत्तराखंड के जिला टिहरी गढ़वाल के गांव खयारसी निवासी नरेंद्र कुमार के रूप में हुई। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ केस दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी।
ये भी पढ़ें- यमुनानगर : अंतर्राज्यीय सेक्स रैकेट गिरोह के दो सदस्य गिरफ्तार, पुलिस ने रिमांड पर लिया
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS