सेना में भर्ती के नाम दो युवकों से 15 लाख की ठगी : आरोपियों ने सत्यापन से लेकर इंटरव्यू तक के फर्जी कागजात थमाए

हरिभूमि न्यूज. कोसली
सेना में भर्ती के नाम पर दो युवक 15 लाख रुपए गंवा बैठे। इनमें से एक झाल गांव का रहने वाला है, जबकि दूसरा झज्जर के गांव खानपुर खुर्द का है। दोनों को आरोपियों ने सत्यापन से लेकर साक्षत्कार तक के फर्जी कागजात तक दे दिए। पुसिल ने केस दर्ज करने के बाद मामले की जांच शुरू कर दी है।
झोलरी निवासी अजय पुत्र ईश्वर और झज्जर जिले के गांव खानखुर्द निवासी अजय पुत्र महेन्द्र दोनों रोहतक स्थित डिफेंस एकेडमी में एयरफोर्स और नेवी की तैयारी करते थे। दोनों वहीं हॉस्टल में रहते थे। उनकी मुलाकात एकेडमी में चरखी दादरी के हिंडोन निवासी संजीव से हो गई। संजीव ने बताया कि उनके पिता की अच्छी जान पहचान है और वह दोनों को सेना में नौकरी लगवा देगा। इसके लिए दोनों को 15 लाख देने होंगे। हॉस्टल में साथ रहने की वजह से दोनों उस पर विश्वास कर बैठे और उसकी बातों में आकर 9 लाख रुपए उसे दे दिए। संजीव ने भरोसा दिया कि इंटरव्यू कराने के बाद बची हुई रकम देनी होगी।
कुछ दिन बाद संजीव ने दोनों को वेरिफिकेशन लेटर भेजा, जिसे संबंधित थाना और एसडीएम से सत्यापित कराकर संजीव को दे दिया। इसके बाद संजीव गांव झोलरी पहुंचा और दोनों से 3-3 लाख रुपए लेकर एक इंटरव्यू लेटर भेजा, जिस पर चंडीगढ़ के मनीमाजरा स्थित 102 वाहिनी पंजाब का एड्रेस था। दोनों बताई गई तारीख पर इंटरव्यू देने पहुंचे तो पता चला कि यह इंटरव्यू लेटर फर्जी है। दोनों ने संजीव से अपने पैसे मांगे, लेकिन संजीव अब पैसे देने से साफ इंकार कर रहा है। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ धोखाधड़ी का केस दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS