मंत्रियों के शपथ ग्रहण समारोह से लौट रहे दो युवकों की सड़क हादसे में मौत, दो घायल

फतेहाबाद : टोहानावासियों की स्थानीय विधायक देवेन्द्र बबली के कैबिनेट मंत्री बनने की खुशियां उस समय गम में बदल गई जब चण्डीगढ़ में आयोजित शपथ ग्रहण समारोह से वापस लौट रहे टोहाना निवासी दो युवकों लवली मैहता व अंशित मैहता की पटियाला के समीप हुए सड़क हादसे में मौत हो गई। पटियाला-समाना बाईपास पर देर रात हुए इस हादसे में दो युवक दक्ष भाटिया और निखिल मैहता गंभीर रूप से घायल हो गए, जिन्हें उपचार के लिए मोहाली के फोर्टिस अस्पताल में भर्ती करवाया गया है।
इस घटना के बाद से टोहाना में शोक की लहर दौड़ गई। मिली जानकारी के अनुसार टोहाना के विधायक देवेन्द्र बबली के शपथ ग्रहण समारोह में शामिल होने के लिए काफी संख्या में उनके समर्थक चण्डीगढ़ राजभवन गए थे। इन समर्थकों में लवली मैहता, अंशित मैहता, निखिल मैहता व दक्ष भाटिया भी शामिल थे। देवेन्द्र बबली के मंत्री बनने के बाद इन युवकों ने विधायक को मिठाई खिलाकर बधाई भी दी थी।
समारोह समाप्ति के बाद चारों युवक एक कार में सवार होकर चण्डीगढ़ से वापस टोहाना आ रहे थे। जैसे ही इनकी गाड़ी पटियाला समाना बाईपास पर पहुंची तो कार के आगे अचानक एक गाय आ गई, जिससे कार चालक नियंत्रण खो बैठा और कार डिवाइडर से टकराकर हादसे का शिकार हो गई। हादसे में लवली व अंशित की मौत हो गई जबकि घायल दो अन्य युवकों दक्ष व निखिल को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। इस घटना के बाद से टोहान क्षेत्र में मातम पसरा हुआ है।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS