Jind : एक मिनट में 117 शब्द टाइप कर इंडिया बुक ऑफ रिकार्ड में अपना नाम दर्ज करवाया

Jind : एक मिनट में 117 शब्द टाइप कर इंडिया बुक ऑफ रिकार्ड में अपना नाम दर्ज करवाया
X
दीपक ने बताया कि आईटीआई करने के दौरान उनकी टाइपिंग की स्पीड बहुत कम थी लेकिन लाकडाउन में उन्होंने अपनी इस टाइपिंग की स्पीड को बढ़ाया। इसके बाद से उन्होंने इस मुकाम को हासिल किया।

हरिभूमि न्यूज. जींद

नरवाना स्थित आईटीआई (ITI) से हिंदी की स्टैनो कर चुके दीपक ने इंडिया बुक ऑफ रिकार्ड (India Book of Record) में अपना नाम दर्ज करवाया है। दीपक ने यह उपलब्धि एक मिनट में 117 शब्द टाइप कर हासिल की है। दीपक की इस उपलब्धि से उनके परिजनों में खुशी का माहौल है और बधाई देने वालों का तांता लगा हुआ है।

दीपक ने बताया कि आईटीआई करने के दौरान उनकी टाइपिंग की स्पीड बहुत कम थी लेकिन लाकडाउन में उन्होंने अपनी इस टाइपिंग की स्पीड को बढ़ाया। इसके बाद से उन्होंने इस मुकाम को हासिल किया। उन्होंने बताया कि उनका नाम इंडिया बुक ऑफ रिकार्ड में दर्ज किया गया है, इस बात की जानकारी उन्हें ई-मेल से हासिल हुई है। उन्होंने बताया कि उनके पिता हरिद्वार में एक निजी स्कूल में बस चालक हैं। दीपक का कहना है कि जब भी उनका मन उतर जाता था तो उनके माता-पिता उनका हौसला बढ़ाते थे और कहते थे कि अपना हौसला कम नहीं करना चाहिए। हौसले को बनाए रखने से ही सफलता हासिल होती है।

आईटीआई जींद के प्राचार्य अनिल गोयल ने बताया कि यह उनके लिए खुशी की बात है कि आईटीआई नरवाना के छात्र दीपक ने हरियाणा ही नहीं बल्कि देश में अपना नाम रोशन किया है। इस तरह के छात्रों से दूसरे छात्रों को भी कुछ ना कुछ सीखने को जरूर मिलता है।

Tags

Next Story