उदयपुर हत्या केस : मुस्लिम समाज के लोगों ने कन्हैया लाल को दी श्रद्धांजलि, कहा- हत्यारों को हो फांसी

हरिभूमि न्यूज : रेवाड़ी
राजस्थान के उदयपुर में जिस तरह टेलर कन्हैया लाल की निर्मम हत्या कर दी गई उसके बाद से ही देश का माहौल गर्म है उसी को लेकर सभी सुरक्षा व्यवस्था पुख्ता की गई है ताकि माहौल बिगड़ न जाए। वहीं हरियाणा के रेवाड़ी जिले में मुस्लिम समाज की ओर से गुरुवार को कन्हैयालाल को श्रद्धांजलि अर्पित की गई। जामा मस्जिद के इमाम रमजान खान ने कहा कि समाज की एकता और अखंडता को बिगाड़ने का अधिकार किसी को भी नहीं है। उन्होंने कहा कि जो भी अपराधी है उसे कानून हाथ में लेने का अधिकार नहीं है और ऐसे दरिंदों को फांसी की सजा होनी चाहिए।
उन्होंने कहा कि कुछ लोग हैं जो देश में जातिवाद का जहर फैलाकर उस की अखंडता को तोड़ना चाहते हैं। उन्होंने कहा कि यह किसी भी सूरत में होने नहीं दिया जाएगा। ऐसे दरिंदों कि वह कड़ी निंदा करते हैं। उन्होंने समाज की ओर से केंद्र व राजस्थान सरकार से कन्हैया के हत्यारों को फांसी की सजा देने की मांग की है। इस मौके पर मौलवी रमजान, आफिज मोहम्मद तलहा, मौलाना मोहम्म उम्र, हाफिज मौजम, अनवारूल हसन, हसन अब्बास, शकूर खान, भाई कमरूदीन खान व सलमान खान मौजूद थे।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS