Ukraine Russia Conflict : यूक्रेन में फंसे हरियाणा के 130 छात्र, सांसद अरविंद शर्मा ने विदेश राज्यमंत्री से लगाई गुहार

Ukraine Russia Conflict : यूक्रेन में फंसे हरियाणा के 130 छात्र, सांसद अरविंद शर्मा ने विदेश राज्यमंत्री से लगाई गुहार
X
सांसद डॉ. अरविंद शर्मा से यूक्रेन में फंसे छात्रों के परिजनों ने संपर्क साधा और उन्हें बताया कि युद्ध के हालात में उनके बच्चों की जान खतरें में है और उनकी कोई मदद नहीं हो रही है।

हरिभूिम न्यूज : रोहतक

रूस और यूक्रेन के बीच पैदा हुए युद्ध के हालातों ने हरियाणा की भी चिंता बढ़ा दी है। पूरे हरियाणा से करीब 130 छात्र यूक्रेन में फंसे हुए हैं। इनमें यूक्रेन पढ़ने गए करीब 23 और जींद के करीब 65 छात्र शामिल हैं। अभिभावकों को बच्चों की फिक्र हो रही है। रोहतक में सेक्टर-1 से एक डॉक्टर के बेटे और तिलक नगर से भी दो छात्र यूक्रेन गए हुए हैं। इनके अलावा भी करीब 20 परिवार ऐसे हैं, जिनके बच्चे अब वहां फंस गए हैं।

सहमे अभिभावकों ने मंगलवार को रोहतक लोकसभा के सांसद डॉ. अरविंद शर्मा से गुहार लगाई है कि उनके बच्चों की सुरक्षित स्वदेश वापसी करवाई जाए। सांसद ने छात्रों के परिजनों को बताया कि उनकी इस संबंध में केंद्रीय विदेश राज्यमंत्री मिनाक्षी लेखी से बातचीत हुई है और इस संबंध में केंद्र सरकार हर संभव प्रयास कर रहा है। छात्रों को किसी प्रकार की दिक्कत नहीं हो दी जाएगी।

हर संभव प्रयास करेंगे

मंगलवार को सांसद डॉ. अरविंद शर्मा से यूक्रेन में फंसे छात्रों के परिजनों ने संपर्क साधा और उन्हें बताया कि युद्ध के हालात में उनके बच्चों की जान खतरें में है और उनकी कोई मदद नहीं हो रही है। सांसद डॉ. अरविंद शर्मा ने विदेश मंत्रालय में संपर्क किया और इस बारे में जानकारी ली। केंद्रीय विदेश राज्य मंत्री ने सांसद को बताया कि सरकार यूक्रेन में फंसे भारतीय को स्वदेश लाने के लिए हर संभव प्रयास में लगी हुई है।

कौन किस शहर में है जल्द सूचना दें

सांसद ने बताया कि भारत भी अपने नागरिकों को सुरक्षित लाने के लिए यूक्रेन स्थित भारतीय दुतावास से लगातार संपर्क में है और विदेश मंत्रालय से जुड़े अधिकारियों को विशेष निर्देश दिए गए हैं। साथ ही उच्च अधिकारियों को एक प्रतिनिधिमंडल लगातार यूक्रेन के अधिकारियों के साथ संपर्क में है। केंद्रीय मंत्री ने छात्रों से अपील की है कि वह यूक्रेन स्थित भारतीय दूतावाास को जानकारी दें कि वे कौन से शहर में और किस स्थान पर हैं।

Tags

Next Story