सोनीपत : नागरिक अस्पताल में अल्ट्रासाउंड केंद्र बंद, चिकित्सक के न होने से मरीजों की बढ़ रही परेशानी

हरिभूमि न्यूज. सोनीपत
नागरिक अस्पताल में मरीजों को बेहतर सुविधा मुहैया करवाने के दावे फैल होने लगे हैं। अस्पताल में करीब आठ माह से अल्ट्रासाउंड केंद्र पर चिकित्सक की तैनाती न होने के चलते लाखों रुपये कीमत की मशीन बंद कमरें में बैगार रखी हुई हैं। अस्पताल प्रबंधन की तरफ से निजी लैब पर एनएचएम के तहत मरीजों के अल्ट्रासाउंड करवाएं जा रहे हैं। वहीं अस्पताल में बार-बर एक्सरे मशीन के पार्ट जवाब दे रहे हैं। मशीन के खराब होने के चलते अस्पताल में आने वाले मरीजों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा हैं। मरीजों को निजी लैब में जाकर जेब ढीली करने पर मजबूर होना पड़ रहा हैं।
बता दें कि नागरिक अस्पताल में हर रोज मरीजों की ओपीडी संख्या करीब 1600 तक पहुंच जाती हैं। अस्पताल में हर रोज करीब 150 मरीजों के डिजीटल एक्सरें होते हैं। एक्सरे मशीन काफी पुरानी हो चुकी हैं। जिसके चलते मशीन महीने में 3 से 4 बार खराब हो रही है। जब तक मशीन ठीक नहीं होती, मरीजों को परेशानी का सामना करना पड़ता है। इससे पहले भी मशीन खराब हो गई थी और एक सप्ताह तक मरीजों को परेशानी का सामना करना पड़ता था। प्रबंधन मशीन को जल्द ठीक करवाने का आश्वासन दे रहा हैं।
निजी लैब में करवाएं जा रहे अल्ट्रासाउंड
नागरिक अस्पताल में अल्ट्रासाउंड केंद्र पर करीब आठ माह से चिकित्सक की तैनाती न होने के चलते केंद्र पर ताला लटका हुआ पड़ा हैं। केंद्र पर लाखों रुपये कीमत की मशीन बेकार रखी हैं। अस्पताल में हर रोज 200 से ज्यादा संख्या में गर्भवती महिलाओं की ओपीडी होती हैं। लगभग हर महिला को चिकित्सक अल्ट्रासाउंड करवाने के पर्ची पर लिख रहे हैं। एनएचएम के तहत मरीजों को सुविधा उपलब्ध करवाने के लिए निजी लैब से करार किया हुआ हैं। जहां गर्भवती महिलाओं के अल्ट्रासाउंड करवाए जा रहे हैं। अस्पताल में आठ माह से रेडियोलाजिस्ट चिकित्सक का पद खाली पड़ा हुआ हैं।
एक्सरे के लिए निजी लैब में करनी पड़ रही जेब ढीली
नागरिक अस्पताल में एक्सरे मशीन खराब होने से मरीजों को एक्सरे कराने के लिए 300 से 500 रुपये तक खर्च करने पड़ रहे है। इलाज के दौरान चिकित्सक एक्सरे की सलाह देते है, किंतु नागरिक अस्पताल में एक्सरे मशीन खराब होने से मरीजों को मजबूरन निजी अस्पतालों पर निर्भर रहना पड़ता है, जहां पर एक्सरे के लिए 300 से 500 रुपए चार्ज लिया जाता है। जिसके बाद मरीज इलाज कराने के लिए नागरिक अस्पताल पहुंचा है।
मशीन काफी पुरानी हो चुकी हैं। जिसके चलते बार-बार खराब हो जाती हैं। इस संबंध में उच्च अधिकारियोंे को अवगत करवाया जा चुका हैं। जल्द मशीन के पार्ट मंगवाकर ठीक करवाया जायेगा। रेडियोलाजिस्ट की तैनाती के लिए विभाग से पत्राचार किया हुआ हैं। गर्भवती के अल्ट्रासाउंड करवाने के लिए निजी लैबों से करार कर रखा हैं। मरीजों को हर सुविधा उपलब्ध करवाने के लिए जरूरी कदम उठाएं जा रहे हैं। - डॉ. संदीप लठवाल, नागरिक अस्पताल सोनीपत
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS