मनरेगा मजदूरों पर बेकाबू ट्रैक्टर पलटा, दो महिलाओं की मौत, कई घायल

मनरेगा मजदूरों पर बेकाबू ट्रैक्टर पलटा, दो महिलाओं की मौत, कई घायल
X
हादसा हांसी क्षेत्र के कंवारी- सुल्तानपुर रोड पर हुआ जहां मनरेगा मजदूर काम कर रहे थे। फिलहाल पुलिस हादसे की जांच में जुटी हई है।

हरिभूमि न्यूज, हांसी

हिसार जिले के हांसी क्षेत्र के कंवारी- सुल्तानपुर रोड पर बेकाबू ट्रैक्टर सड़क किनारे काम कर रहे मनरेगा मजदूरों पर पलट गया है जिसमे दो महिलाओं की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि कई मजदूर घायल हैं। आस-पास के लोगों ने जेसीबी की सहायता से घायलों को ट्राली के नीचे से निकाला। हादसे के बाद ट्रैक्टर चालक मौके से फरार हो गया। वहीं घायलों को हिसार के अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। घायल महिलाओं को इलाज के लिए हांसी के सरकारी अस्पताल में भर्ती करवाया गया। सभी महिलाएं सुल्तानपुर गांव की रहने वाली है।


प्राप्त जानकारी के अनुसार, सुल्तानपुर गांव से कंवारी रोड पर सड़क की बर्म की सफाई का कार्य चल रहा था। यह कार्य मनरेगा के मजदूरों द्वाराकिया जा रहा था। दोपहर करीब साढ़े 11 बजे कुछ मजदूर महिलाएं सड़क किनारे बैठकर खाना खा रही थी। इसी दौरान वहां से गुजर रहे ईंटों से भरे अनियंत्रित ट्रैक्टर ट्राली ने सड़क किनारे महिलाओं को रौंद डाला और ट्राली मनरेगा मजदूरों पर पलट गई। अचानक ट्रॉली पलटने से महिलाओं को संभलने का मौका नहीं मिला और वे ईंटों से भरी ट्राली के नीचे दब गईं। आस-पास के लोगों ने मौके पर पहुंच जेसीबी की सहायता से ट्राली को उठाकर घायल महिलाओं को निकाला और उपचारहेतू नागरिक अस्पताल पहुंचाया। हादसे में सुल्तानपुर गांव निवासी 50 वर्षीय गुड्डी व 46 वर्षीय निर्मला की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि सुल्तानपुर गांव निवासी तेजो देवी,राजपति, रोशनी, पुनम व रीना देवी गंभीर रुप से घायल हो गई। घायलों को हिसार रेफर किया गया है। जहां रीना देवी की गंभीर हालत होने पर उन्हें अग्रोहा मेडिकल रेफर किया गया ।

दुर्घटना की सूचना मिलते ही गांव के मौजिज व मृतकों के परिजन व रिश्तेदार अस्पताल पहुंच गए। लोगों ने भट्ठा मालिक पर आरोप लगाते हुए कहा है कि ईंटों से भरी ट्राली ले जाने वाला ट्रैक्टर चालक नशे में था। बावजूद इसके उसे ईटों से भरी ट्रैक्टर ट्राली देकर भेजा गया। उन्होंने बताया कि ट्रैक्टर में क्षमता से अधिक ईंटें लोड की गई थी। ट्रैक्टर चालक के नशे में होने के कारण यह हादसा हुआ है। वहीं सूचना मिलने पर सदर पुलिस मौके पर पहुंच शवों को अपने कब्जे में ले कर शव गृह में रखवाया। और घटनास्थल पहुंच ट्रैक्टरझ्रट्राली को अपने कब्जे में ले लिया।

परिजनों ने आरोपितों के कार्रवाई नहीं होने तक किया पोस्टमार्टम करवाने से मना

अस्पताल में पहुंचे मृतकों के परिजनों ने भट्ठा मालिक पर कार्रवाई न होने तक शवों का पोस्टमार्टम करवाने से इंकार कर दिया। मौके पर पहुंचे सरपंच प्रतिनिधि ने मृतकों के परिजनों को 50-50 लाख रुपये व घायलों को 25-25 लाख रुपये दिए जाने की मांगकी है। वहीं मृतकों के परिजनों को सरकारी नौकरी व भट्ठा मालिक के खिलाफ मामला दर्ज करने की मांग की है।

सूचना पर प्रशासन पहुंचा नागरिक अस्पताल

सड़क हादसे की सूचना मिलने के बाद पूरा प्रशासन नागरिक अस्पताल पहुंचा और मृतकों के परिजनों से घटना की जानकारी ली। अस्पताल में हांसी के एसडीएम जितेंद्र अहलावत, डीएसपी राजसिंह, नायब तहसीलदार जयबीर सिंह व सदर थाना प्रभारी पवत्रि सिंह मौके पर पहुंच गए। इस दौरान अधिकारियों ने परिजनों का आश्वासन दिया है कि आरोपित ट्रेक्टर चालक को जल्द गिरफ्तार कर लिया जाएगा और अन्य आरोपितों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।

हादसे के बाद गांव में शोक की लहर

हादसे की सूचना मिलने के बाद गांव में शोक की लहर दौड़ गई। हर कोई घटना को लेकर दुखी था। मृतक गुड्डी के तीन बेटे हैं। एक बेटे सुमेर जीजेयू यूनिवर्सिटी में सफाई कर्मचारी तैनात है। वहीं मृतक निर्मला के दो बेटे हैं। जिनमें से एक बेटा कैंट में मजदूरी का काम करता है। हादसे के समय दोनों अपने काम पर गए हुए थे।

Tags

Next Story