रेवाड़ी : नेशनल हाईवे पर पेड़ से टकराई अनियंत्रित कार, फौजी और उसके दोस्त की मौत

हरिभूमि न्यूज. रेवाड़ी
दिल्ली-जयपुर हाईवे पर सोमवार को बावल के निकट एक अनियंत्रित कार पेड़ से टकरा गई। इस हादसे में कार सवार एक फौजी और उसके दोस्त की मौत हो गई, जबकि कार चालक गंभीर रूप से घायल हो गया। उसे यहां एक निजी अस्पताल में दाखिल कराया गया है। पुलिस ने दोनों शवों को पोस्टमार्टम के बाद परिजनों के हवाले कर दिया।
अलवर के गांव गुणसार निवासी 24 वर्षीय रूपेंद्र भारतीय सेना में तैनात था। इस समय वह छुट्टी आया हुआ था। वह अपने दोस्त 21 वर्षीय नवीन के साथ बहरोड में पार्टी करने के निकला था। ईको कार को राजबीर चला रहा था। जब तीनों बहरोड से कसोला चौक की ओर आ रहे थे, तो कार अचानक अनियंत्रित होकर पेड से टकरा गई।
हादसा इतना जबरदस्त था कि लोगों ने जेसीबी की मदद से कार को खींचकर तीनों को बाहर निकाला। रूपेंद्र और नवीन की मौके पर ही मौत हो गई। राजबीर को रेवाड़ी के एक प्राइवेट अस्पताल में दाखिल कराया गया है। पुलिस ने केस दर्ज करने के बाद जांच शुरू कर दी है। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार कार की गति काफी तेज थी। पेड़ से टकराने के बाद कार पेड़ में बुरी तरह फंस गई थी।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS