फतेहाबाद : अनियंत्रित कार डिवाइडर से टकराई, पांच साल के बच्चे की मौत

फतेहाबाद : अनियंत्रित कार डिवाइडर से टकराई, पांच साल के बच्चे की मौत
X
बताया जाता है कि गांव बड़ोपल के समीप अचानक चालक को नींद की झपकी आने से कार अनियंत्रित हो गई और डिवाइडर से जा टकराई।

हरिभूमि न्यूज. फतेहाबाद

नेशनल हाईवे पर गांव बड़ोपल के पास कार चालक के नियंत्रण खोने से कार असंतुलित होकर डिवाइडर से जा टकराई। इस हादसे में कार सवार 5 साल के बच्चे की मौत हो गई जबकि कार सवार दम्पति व एक अन्य घायल हो गए।

घायलों को उपचार के लिए अग्रोहा मेडिकल कॉलेज में भर्ती करवाया गया है। इस मामले में पुलिस ने मृतक बच्चे के पिता अमित कौशिक के ब्यान पर इत्तफाकिया कार्रवाई करते हुए शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। मिली जानकारी के अनुसार अमित कौशिक निवासी शिव कालोनी अपने परिवार के साथ कार में सवार होकर हिसार की ओर जा रहा था।

बताया जाता है कि गांव बड़ोपल के समीप अचानक चालक को नींद की झपकी आने से कार अनियंत्रित हो गई और डिवाइडर से जा टकराई। इस हादसे में कार सवार लोग घायल हो गए। घायलों को तुरंत अग्रोहा मेडिकल कॉलेज में भर्ती करवाया गया जहां चिकित्सकों ने 5 साल के बालक रिदत को मृत घोषित कर दिया।

Tags

Next Story