अनियंत्रित ट्रक ने ऑटो काे मारी टक्कर, गर्भवती भाभी सहित नंनद की मौत, पांच घायल

अनियंत्रित ट्रक ने ऑटो काे मारी टक्कर, गर्भवती भाभी सहित नंनद की मौत, पांच घायल
X
वह ओमेक्स सिटी (Omex city) में जा रही थी। भाभी की तीन माह पहले ही शादी हुई थी और वह दो माह की गर्भवती थी। हादसे के बाद चालक ट्रक छोड़कर भाग गया। इसके बाद हाईवे पर लंबा जाम लग गया।

हरिभूमि न्यूज. सोनीपत। जीटी रोड पर बहालगढ़ स्थित दावत राइस मिल के पास अनियंत्रित ट्रक ने आटो (Auto) को टक्कर मार दी। जिससे आटो पलट गया और उसमें सवार सात लोग घायल हो गए। हादसे में आटो सवार ननंद-भाभी भी घायल हो गई और अस्पताल ले जाते समय उनकी मौत हो गई।

वह ओमेक्स सिटी में जा रही थी। भाभी की तीन माह पहले ही शादी हुई थी और वह दो माह की गर्भवती थी। हादसे के बाद चालक ट्रक छोड़कर भाग गया। इसके बाद हाईवे पर लंबा जाम लग गया। बाद में पहुंची पुलिस ने घायलों को अस्पताल में पहुंचाया। पुलिस ने मुकदमा (court case) दर्ज कर लिया है।

यूपी के जिला बागपत के गांव बामनौली निवासी सारंग ने पुलिस को बताया कि वह अपनी पत्नी शिवानी (19) व माता-पिता के साथ गांव लिवासपुर में किराए पर रहता है। वहीं यूपी के मुजफ्फरनगर के गांव रामराज निवासी कर्ण सिंह उसके जीजा हैं। उसके जीजा और बहन तुलसी भी लिवासपुर में ही किराए पर रहते हैं। तुलसी और शिवानी ओमेक्स सिटी में घरों में खाना बनाने व साफ-सफाई का कार्य करती थी।

वह दोनों बहालगढ़ में फैक्ट्री में काम करते हैं। रविवार को फैक्टरी में अवकाश था। तुलसी और शिवानी पहली तारीख होने के चलते अपना महीने का वेतन लेने ओमेक्स सिटी जा रही थी। उनको आटो में बैठाकर वह दोनों भी साइकिल पर उनके पीछे जा रहे थे। दावत राइस मिल के सामने एक ट्रक ने उनके आटो को टक्कर मार दी। जिससे आटो पलट गया और सभी सात लोग घायल हो गए।

तुलसी और शिवानी पीछे बैठी थी, जिससे वह सडक पर गिरकर बुरी तरह से घायल हो गई। चालक ट्रक छोड़कर भाग गया। कर्ण ने बताया कि उन्होंने काफी देर तक पुलिस व एम्बुलेंस से संपर्क का प्रयास किया लेकिन कोई संपर्क नहीं हो सका। एक फैक्टरी के कर्मचारी ने घायल तुलसी और शिवानी को अस्पताल पहुंचाया। वहां पर चिकित्सकों ने दोनों को मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने दोनों का पोस्टमार्टम कराकर परिजनों को शव सौंप दिए। वहीं हादसे के बाद बनी जाम की स्थित को मशक्कत के बाद दूर किया जा सका।



Tags

Next Story