Sukanya Samriddhi Yojana : सुकन्या समृद्धि योजना के तहत किसी भी डाकघर और बैंक शाखा में खाता खुलवा सकते हैं

Sukanya Samriddhi Yojana : सुकन्या समृद्धि योजना के तहत किसी भी डाकघर और बैंक शाखा में खाता खुलवा सकते हैं
X
इस योजना के तहत न्यूनतम राशि 250 रुपये और अधिकतम राशि 1.5 लाख रुपये जमा कर सकते हैं। वर्तमान में इस योजना में 7.6 प्रतिशत की दर से ब्याज दिया जा रहा है। वही इस स्कीम में 15 साल तक निवेश किया जा सकता है।

हरिभूमि न्यूज, कोसली

एसडीएम होशियार सिंह ने कहा कि भारत सरकार द्वारा लागू की गई सुकन्या समृद्धि योजना बेटियों के लिए कारगर साबित हो रही है। योजना के तह मिलने वाली राशि बेटी की उच्च शिक्षा के लिए तथा उसके विवाह के समय सहायक सिद्ध होगी। आमजन को इस योजना का लाभ डाकघरों व बैंकों के माध्यम से दिया जा रहा है।

उन्होंने बताया कि सुकन्या समृद्धि योजना के तहत कोई भी माता-पिता अपनी बेटी के नाम पर किसी भी पोस्ट ऑफिस या बैंक में खाता खुलवा सकता है। अधिकतम दो बच्चियों के नाम पर खाता खुलवाया जा सकता है। सुकन्या समृद्धि योजना के तहत दस साल तक की आयु की बच्ची के नाम पर अकाउंट खुलवाया जा सकता है।

इस योजना के तहत न्यूनतम राशि 250 रुपये और अधिकतम राशि 1.5 लाख रुपये जमा कर सकते हैं। वर्तमान में इस योजना में 7.6 प्रतिशत की दर से ब्याज दिया जा रहा है। वही इस स्कीम में 15 साल तक निवेश किया जा सकता है। अगर बेटी की उम्र 18 साल हो जाती है और उसे पढ़ाई या उसकी शादी के लिए पैसों की जरुरत है तो जमा राशि की 50 फीसदी तक राशि निकाल भी सकते हैं। बेटी के 21 साल के होने पर खाते को बंद किया जा सकता है।

Tags

Next Story