राहत भरी खबर : सांपला-बेरी रोड पर 137 करोड़ से बनाया जाएगा अंडरपास, NHAI ने दी हरी झंडी, 40 गांवों को फायदा

हरिभूिम न्यूज : रोहतक
लोगों के लिए राहत भरी खबर है, अब सांपला-बेरी रोड पर जल्द ही अंडर पास बनकर तैयार हो जाएगा। बाकायदा राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण ने इस प्रोजेक्ट को हरी झंडी दे दी है और शुरुआती दौर का काम भी शुरू हो गया है। 137 करोड़ के इस प्रोजेक्ट को लेकर वर्क ऑर्डर जारी कर दिया है। अंडर पास के अलावा प्रोजेक्ट में खरावड़ से लेकर ईस्माइला तक सर्विस रोड और पुल भी बनेगा। सांपला-बेरी रोड पर अंडर पास न होने के कारण हर रोज हादसे हो रहे थे और ग्रामीण पिछले कई वर्षो से अंडर पास बनवाने की मांग कर रहे थे।
ग्रामीण कई बार इस कार्य बारे गुहार लगा चुके थे, लेकिन अंडर पास नहीं बन रहा था। करीब 40 गांवों के लोगों की आवाजवही यहां रहती है, अंडर पास न होने के कारण काफी हादसे हो चुके हैं। अंडर पास न होने के कारण काफी लोगों की यहां पर सड़क दुर्घटना में मौत हो चुकी थी। हाल ही करीब डेढ़ माह पहले स्कूटी सवार दो महिलाओं की भी मौत हो गई थी। अब अंडर पास बनने पर लोगों को काफी राहत मिलेगी और सड़क हादसों में भी कमी आएगी।
सांसद से मिले ग्रामीण
ग्रामीणों ने अंडर पास को लेकर सांसद अरविंद शर्मा से मुलाकात की थी। सांसद अरविंद शर्मा ने बताया कि मुख्यमंत्री मनोहर लाल व केंद्रीय मंत्री नितिन गड़करी से प्रोजेक्ट को लेकर पिछले दिनों ही मुलाकात की थी। उन्होंने आश्वासन दिया था कि जल्द ही प्रोजेक्ट पर काम शुरू करवा दिया जाएगा।
सड़क पार हैं स्कूल कॉलेज और थाना
राष्ट्रीय राजमार्ग-9 स्थित सांपला-बेरी रोड चौराहे को पार करके हर रोज करीब दो हजार से अधिक छात्र-छात्राओं को कॉलेज जाना पड़ता है। हर समय हादसे का डर बना रहता था। सड़क के दूसरी तरफ कई स्कूल, लड़के और लड़कियों का कॉलेज, तहसील, नगर पालिका कार्यालय, सांपला थाना है। यहां लोगों का आना-जाना लगा रहता है।
मुख्यमंत्री के समक्ष उठाया मामला
कई बार केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी व मुख्यमंत्री के समक्ष मामला उठाया था। मंत्रालय ने प्रोजेक्ट को मंजूरी दे दी है। एक साल के अंदर पूरा प्रोजेक्ट बनकर तैयार हो जाएगा, इसके लिए विशेष तौर पर निर्माण कंपनी को निर्देश दिए गए हैं। - डॉ. अरविंद शर्मा, सांसद, रोहतक लोकसभा क्षेत्र
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS