अपनी ही सरकार में अधिकारियों की कार्यप्रणाली से नाखुश भाजपा जिलाध्यक्ष भेड़ें लेकर पहुंचे नगरपरिषद कार्यालय

सिरसा। हरियाणा में इन दिनों सत्तारूढ़ भाजपा के नेता अपनी ही सरकार में प्रसाशनिक अधिकारियों की कार्यप्रणाली नाखुश नज़र आ रहे हैं। ऐसा ही नज़ारा सिरसा में देखने को मिला जब सिरसा नगर परिषद् में भाजपा के जिलाध्यक्ष आदित्य देवीलाल नगर परिषद् में खुद के काम न होने से नाखुश नगरपरिषद कार्यालय में भेड़ें लेकर पहुंच गए। आदित्य देवीलाल ने कहा कि या तो हम भेड़ है या ये सरकारी अधिकारी भेड़ हैं। दरअसल आदित्य देवीलाल नगर परिषद् में बनने वाले प्रॉपर्टी आईडी की कार्यप्रणाली से नाखुश हैं, आदित्य ने आरोप लगाते हुए कहा नगरपरिषद में बड़ा खेल चल रहा है, प्रॉपर्टी आईडी की समस्या सभी लोगों को है।
भाजपा जिलाध्यक्ष आदित्य देवीलाल ने कमेटी परिसर में पत्रकारों के समक्ष कहा कि मैं यहां जिलाध्यक्ष के नाते नहीं, बल्कि एक आम नागरिक के नाते आया हूं। अपने काम के लिए चक्कर काटने पड़े और स्वयं कमेटी में आकर अपनी व्यथा मुझे मीडिया के समक्ष रखनी पड़े तो, समझा जा सकता है कि आम पब्लिक के साथ क्या होता होगा। चौटाला ने बताया कि सरकार ने भ्रष्टाचार की चेन तोडऩे के लिए ऑनलाइन सिस्टम लागू किया, लेकिन भ्रष्टाचार रूपी जंग में रंग चुके कर्मचारी अपनी हरकतों से बाज नहीं आ रहे। वर्ष 2010 में उन्होंने कॉलोनी को अप्रूव्ड करवाने के लिए सरकार को करोड़ों रुपए की फीस जमा करवाई, लेकिन यहां बैठे अधिकारियों ने कॉलोनी का नक्शे में तो रिकॉर्ड दुरूस्त दिखा दिया, जबकि ऑनलाइन सिस्टम में आधा हिस्सा रिकॉर्ड में अप्रूव्ड दिखा दिया, जबकि आधा नहीं दिखाया। रिकॉर्ड चढ़ाने का कार्य यहां बैठे अधिकारियों का है, न कि आम आदमी का है। अपनी गलती छुपाने और रिश्वत लेने के चक्कर में ये लोग आम पब्लिक को परेशान कर रहे हैं।
आदित्य देवीलाल ने कहा कि जब वे प्रोपर्टी आईडी के लिए गए तो कॉलोनी को अवैध बताकर आईडी बनाने से इन्कार कर दिया। जब नगर परिषद अधिकारियों से इस बाबत बात की तो वे ऑनलाइन रिकॉर्ड की दुहाई देते हुए टरका देते हैं। कई चक्कर लगवाए, लेकिन अधिकारी नहीं सुधरे, जिस कारण उन्हें मजबूरन नगर परिषद कार्यालय में आना पड़ा है। उन्होंने बताया कि ये भ्रष्टाचार का खेल केवल और केवल सिरसा में ही नहीं, पूरे प्रदेश में चल रहा है। सरकार ईमानदारी से कार्य कर रही है, लेकिन भ्रष्ट अधिकारी सरकार की छवि को खराब करने का प्रयास कर रहे हैं। चौटाला ने बताया कि अगर सभी विभागों में ऑनलाइन सिस्टम पूरी तरह से लागू हो जाएगा तो इन भ्रष्ट अधिकारियों व कर्मचारियों की दुकानें बंद हो जाएंगी। कंप्यूटर पर बैठने वाले ये लोग बेईमान हैं और जब मेरे साथ ये सब कुछ हो रहा है तो आम पब्लिक की क्या सुनवाई करते होंगे।
चौटाला ने बताया कि वे बिना तथ्यों के कोई बात नहीं करते। मैं यहां पूरे तथ्यों के साथ आया हूं। अगर अधिकारी अपनी जगह सही हैं तो वे सामने आएं और अपना पक्ष रखें। चौटाला ने कहा कि जिले में पांच नगर परिषद व पालिका कार्यालय हैं। सभी जगहों पर यही चल रहा है। पैसे देने पर रातों -रात को ही काम हो जाता है, घरों में ही ओटीपी आ जाता है, लेकिन बिना पैसे के आम पब्लिक से चक्कर पर चक्कर कटवाए जा रहे हैं। इस पूरे सिस्टम को तोडऩे व यहां बैठे अधिकारियों को जगाने के लिए ही मैं यहां आया हूं। नगर परिषद के अधिकारियों को चेताते हुए जिलाध्यक्ष ने कहा कि या तो अपनी छवि सुधार लो, अन्यथा परिणाम भुगतने के लिए तैयार रहो। इस दौरान कई वरिष्ठ नागरिकों ने भी अपने दस्तावेज प्रस्तुत किए, जिन्हें रिकॉर्ड पूरा होने के बाद भी काफी समय से चक्कर कटवाए जा रहे हैं।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS