केंद्रीय बजट समाज के हर वर्ग को राहत देने वाला बजट : डॉ. कमल गुप्ता

केंद्रीय बजट समाज के हर वर्ग को राहत देने वाला बजट : डॉ. कमल गुप्ता
X
डॉ. कमल गुप्ता ने कहा कि केंद्रीय वित्त मंत्री ने बजट में आयकरदाताओं को राहत दी है। अब 7 लाख रुपये वार्षिक आय तक टैक्स नहीं देना पड़ेगा। इससे, आयकरदाताओं को बड़ा लाभ मिलेगा। उन्होंने कहा कि बजट में वरिष्ठ नागरिक खाता स्कीम को साढ़े चार लाख रुपये से 9 लाख रुपये तक किए जाने से देश के बुजुर्गों को बड़ा फायदा मिलेगा।

चण्डीगढ़ : हरियाणा के शहरी स्थानीय निकाय मंत्री डॉ. कमल गुप्ता ने कहा है कि अमृत काल के अमृत बजट में 'सबका साथ, सबका विकास' के नारे को सार्थक करते हुए केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमन ने बेहतरीन बजट पेश किया है। यह बजट समाज के हर वर्ग को राहत देने वाला है।

डॉ. कमल गुप्ता ने कहा कि केंद्रीय वित्त मंत्री ने बजट में आयकरदाताओं को राहत दी है। अब 7 लाख रुपये वार्षिक आय तक टैक्स नहीं देना पड़ेगा। इससे, आयकरदाताओं को बड़ा लाभ मिलेगा। उन्होंने कहा कि बजट में वरिष्ठ नागरिक खाता स्कीम को साढ़े चार लाख रुपये से 9 लाख रुपये तक किए जाने से देश के बुजुर्गों को बड़ा फायदा मिलेगा। प्रधानमंत्री कौशल विकास योजना 4.0 की शुरुआत से युवाओं को बड़ा लाभ मिलेगा। गरीबों के लिए मुफ्त अनाज योजना को एक साल तक और बढ़ाकर बड़ी राहत देने का कार्य किया गया है।

डॉ. कमल गुप्ता ने कहा कि महिला सम्मान बचत पत्र योजना शुरू कर देश की मातृशक्ति को बड़ा लाभ देने का कार्य किया गया है। महिलाओं को 2 लाख रुपये की वार्षिक बचत पर 7.5 प्रतिशत ब्याज का प्रावधान बहुत ही सराहनीय है। बजट में 7 आधार बनाए गए हैं, जिनमें समावेशी विकास, हरित विकास, युवा शक्ति, वित्तीय क्षेत्र, अंतिम छोर तक पहुंच, बुनियादी ढांचे का विकास तथा कृषि क्षेत्र में स्टार्टअप और आत्मनिर्भर भारत अभियान को बढ़ावा देना बहुत ही प्रशंसनीय है।

Tags

Next Story