केंद्रीय मंत्रिमंडल ने हरियाणा के लिए नई मेट्रो लाइन को दी मंजूरी

केंद्रीय मंत्रिमंडल ने हरियाणा के लिए नई मेट्रो लाइन को दी मंजूरी
X
  • हुडा सिटी सेंटर से साइबर सिटी गुरुग्राम और द्वारका एक्सप्रेस-वे को जोड़ने के लिए स्पर लाइन को मिली मंजूरी
  • परियोजना पर आएगी लगभग 5,400 करोड़ रुपये से अधिक की लागत

हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल द्वारा राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र गुरुग्राम (Gurugram) में सड़क, मेट्रो कनेक्टिविटी बढ़ाने के लक्ष्य को आज उस समय एक बड़ी सफलता मिली, जब केंद्रीय मंत्रिमंडल द्वारा हुडा सिटी सेंटर से साइबर सिटी गुरुग्राम तक नई मेट्रो लाइन तथा द्वारका एक्सप्रेस-वे को जोड़ने के लिए एक स्पर लाइन के लिए मंजूरी मिली। इस परियोजना पर 5,452 करोड़ रुपये की लागत आएगी।

मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने बताया कि यह एलिवेटिड रूट 28.50 किमी लंबा होगा और इस पर 27 स्टेशन होंगे। यह परियोजना हरियाणा मास रैपिड ट्रांसपोर्ट कारपोरेशन लिमिटेड (एचएमआरटीसी) द्वारा क्रियान्वित की जाएगी। वर्तमान में ओल्ड गुरुग्राम में मेट्रो लाइन नहीं है। इस लाइन के बनने से न्यू गुरुग्राम को पुराने गुरुग्राम से कनेक्टिविटी मिलेगी। एनसीआर क्षेत्र में तीव्र यातायात व रोजगार के अवसर बढ़ाने में भी सहायक होगी।

केंद्रीय मंत्री राव इंद्रजीत सिंह ने बताया कि हुडा सिटी सेंटर से एनएच 148 स्थित साइबर पार्क तक करीब 28.5 किलोमीटर मेट्रो लाइन को इस योजना के तहत बिछाया जाएगा। मेट्रो के अधिकारियों के अनुसार गुरुग्राम में मेट्रो की रीडरशिप 40 हजार प्रतिदिन से बढ़कर करीब सवा लाख प्रतिदिन हो जाएगी। हुडा सिटी सेंटर से एनएच 148 साइबर पार्क तक करीब दो दर्जन स्टेशन बनाए जाएंगे। इस योजना में खास बात यह रहेगी कि बसई के पास बनाए जा रहे मेट्रो डिपो के साथ ही द्वारका एक्सप्रेसवे को भी जोड़ा जाएगा, जिसमें सेक्टर 101 के पास भी एक स्टेशन बनाने का प्रस्ताव है। 28 .5 किलोमीटर लंबे हुड्डा सिटी सेंटर से साइबरपार्क 148 तक के मेट्रो रूट पर सेक्टर 45, सुभाष चौक, हीरो - होंडा चौक, सेक्टर 37, सेक्टर 10 सेक्टर, बसई, सेक्टर 4 , रेजांगला चौक, पालम विहार, सेक्टर 23 आदि स्टेशनों सहित करीब 2 दर्जन स्टेशनों का निर्माण किया जाएगा। बसई के नजदीक बनने वाले मेट्रो डिपो के पास ही सेक्टर 101 के आसपास एक स्टेशन तैयार कर द्वारका एक्सप्रेसवे को भी इस मेट्रो रूट से जुड़ जाएगा ताकि द्वारका एक्सप्रेसवे के आसपास रहने वाले लोगों को भी इसका लाभ मिल सकेगा।

यह भी पढ़ें - Bahadurgarh : चिकित्सक से फोन पर मांगी 50 लाख की रंगदारी

Tags

Next Story