केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी आज सोनीपत में करेंगे 2871.80 करोड़ रुपये की सड़क परियोजनाओं का लोकार्पण

हरिभूमि न्यूज. सोनीपत
काफी समय बाद सोनीपत में केंद्रीय मंत्री का आगमन हो रहा है। सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी सोमवार को सोनीपत पहुंच रहे हैं। हजारों करोड़ रुपये की सड़क परियोजनाओं का लोकार्पण करने के लिये मंत्री का सोनीपत आगमन हो रहा है।
इस संदर्भ में एक विशेष कार्यक्रम सेक्टर 15 में आयोजित होगा। शाम 5 बजे एचएसवीपी ग्राउंड में होने वाली इस कार्यक्रम की अध्यक्षता सीएम मनोहर लाल करेंगे। कार्यक्रम में केन्द्रीय मंत्री नितिन गडकरी 2871.80 करोड़ रुपए की पांच सड़क परियोजनाओं का लोकार्पण करेंगे। कार्यक्रम में देश के सडक परिवहन एवं राजमार्ग, नागरिक विमानन राज्य मंत्री जनरल (डा.) वीके सिंह, हरियाणा के उप-मुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला, प्रदेश के कृषि मंत्री जेपी दलाल, सोनीपत सांसद रमेशचंद्र कौशिक, रोहतक से भाजपा सांसद अरविन्द शर्मा, भिवानी-महेन्द्रगढ सांसद धर्मवीर सिंह, करनाल से सांसद संजय भाटिया, हिसार से सांसद बृजेन्द्र सिंह सहित अनेक विधायक भी उपस्थित रहेंगें।
इन परियोजनाओं का होगा लोकर्पण
- जींद-गोहाना तक दो लेन नेशनल हाईवे एनएच-352 ए (50.505 किलोमीटर, लागत 132.55 करोड़ रुपये)
- भिवानी-मुंढाल-जींद तक दो लेन एनएच-709 ए (61.98 किलोमीटर, लागत 183 करोड़ रुपये)
- झज्जर-लोहारू तक दो लेन एनएच-334 बी (97.86 किलोमीटर, लागत 136.25 करोड़ रुपये)
- -यूपी-हरियाणा बॉर्डर-रोहणा तथा चार लेन एनएच-334 बी (पीकेजी-1)(40.220 किलोमीटर, 1020 करोड़ रुपये)
- एनएच-44 दिल्ली मुकरबा चौक से पानीपत तक के अंतर्गत बहालगढ़ से पानीपत तक के 08 लेन मार्गी कार्य (46.500 किलोमीटर, लागत 1400 करोड़ रुपये)
जीवीएम गर्ल्स कॉलेज में सभागार उद्घाटन,
सोमवार को केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी के कार्यक्रम से पूर्व मुख्यमंत्री मनोहर लाल दोपहर के समय जीवीएम गर्ल्स कॉलेज में सभागार का उद्घाटन करने पहुंचेंगे। इस कार्यक्रम को लेकर एमसी कालोनी के रहने वाले विनोद गुप्ता ने पहले भी मुख्यमंत्री से जीवीएम गर्ल्स कालेज में बने सभागार के उद्धाटन समारोह में न आने का अनुरोध किया था। विनोद का कहना है कि जमीन विवादित है। आयोजकों ने मुख्यमंत्री को भ्रम में रखकर कार्यक्रम में आमंत्रित किया है जबकि जमीन का विवाद उच्च न्यायालय विचाराधीन है। अब इस मामले में विनोद गुप्ता की ओर से मुख्यमंत्री मनोहर लाल, मुख्यसचिव संजीव कौशल, गृहसचिव राजीव अरोड़ा को प्री-कंटेंप्ट नोटिस भिजवाया गया है। नोटिस में कहा गया है कि उक्त जमीन विवादित है, इसीलिए इस पर हाईकोर्ट की ओर से स्टे लगा हुआ है। यह नोटिस 2 अप्रैल को भेजा गया है।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS