अनोखा प्रदर्शन : बेरोजगारी के खिलाफ कांग्रेसियों ने निकाली रेहड़ियां, पकौड़े बेचने वाले डिग्री धारकों को रोजगार मुहैया करवाने की मांग

अनोखा प्रदर्शन : बेरोजगारी के खिलाफ कांग्रेसियों ने निकाली रेहड़ियां, पकौड़े बेचने वाले डिग्री धारकों को रोजगार मुहैया करवाने की मांग
X
बेरोजगारी के खिलाफ कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने शहर में विरोध प्रदर्शन किया। उन्होंने रेहड़ी पर पकौड़े बेचते हुए सरकार के खिलाफ नारेबाजी की। साथ ही सरकार से डिग्री धारकों को नौकरी देने की मांग की।

हरिभूमि न्यूज सोनीपत । बेरोजगारी के खिलाफ कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने शहर में विरोध प्रदर्शन किया। उन्होंने रेहड़ी पर पकौड़े बेचते हुए सरकार के खिलाफ नारेबाजी की। साथ ही सरकार से डिग्री धारकों को नौकरी देने की मांग की। प्रदर्शन के दौरान बग्गी में बाइक व सिलेंडर रखकर बढ़ती महंगाई के खिलाफ आमजन ने रोष व्यक्त किया।

विधायक सुरेंद्र पंवार ने कहा कि आज देश व प्रदेश में बेरोजगारी चरम सीमा पर है। डिग्री धारक युवा पकौड़े बेचने पर मजबूर है। सरकार ने युवाओं को रोजगार देने का वायदा किया था, लेकिन आज धरातल पर स्थिति बिल्कुल विपरित है। बेरोजगारी की वजह से युवा गलत दिशा में चलने को मजबूर है। महंगाई ने आमजन की कमर तोड़ दी है। मेयर निखिल मदान ने कांग्रेस पार्टी के 14 संकल्पों के बारे में अवगत करवाते हुए कहा कि प्रदेश में कांग्रेस सरकार बनने पर बुढ़ापा पेंशन 6 हजार रुपए प्रति व्यक्ति की जाएगी।

उन्होंने कहा कि जरूरतमंदों को 100-100 वर्ग गज के प्लाट पुन: दिए जाएंगे, इसमें दो-दो कमरे, पानी व बिजली का कनेक्शन भी मुहैया करवाया जाएगा। हिमाचल व छतीसगढ़ की तर्ज पर पुरानी पेंशन योजना लागू की जाएगी। जिन लोगों के बीपीएल कार्ड व पेंशन को सरकार द्वारा काटा गया है, उन्हें बहाल किया जाएगा। कांग्रेस के अनोखे प्रदर्शन को देखने के लिए लोगों में उत्सुकता देखने को मिली।


Tags

Next Story