पक्षियों के लिए अनोखी पहल : करोड़ा गांव में बनवाया 7 मंजिला रैन बसेरा

पक्षियों के लिए अनोखी पहल : करोड़ा गांव में बनवाया 7 मंजिला रैन बसेरा
X
  • 500 से अधिक पक्षी रैन बसेरे में ले सकेंगे आश्रय
  • गुजरात में रह रहे अग्रवाल समुदाय के परिवार ने बनवाया रैन बसेरा

हरिभूमि न्यूज कैथल । आज के इस दौर में बढ़ती महंगाई के कारण जहां आम व्यक्ति द्वारा अपने लिए घर बनाना एक युद्ध जीतने जैसा है, वहीं कुछ लोग केवल अपने लिए नहीं अपितु पक्षियों के लिए भी ऐसा घर बनाते है, जिसमें सारी सुख सुविधाएं मिल सके। प्रदेश में पक्षियों के लिए एक ऐसा ही घर गांव करोड़ा में बनाया गया है, जिसमें सुख सुविधाओं के लिए निर्माण चल रहा है।

ग्रामीण मनजीत, गौरव, कोहली, साहील, तरसेम सहित लगभग दर्जन भर लोगों ने बताया कि उनके गांव से एक अग्रवाल समुदाय का परिवार कई साल पूर्व गांव से गुजरात गया हुआ है। वहीं पर उसने अपना बिजनेस कर रखा है। बिजनेस मेन ने गुजरात में पक्षियों के लिए के लिए घर बने देखे तो उसके दिल में भी इसी की तर्ज पर अपने गांव में पक्षियों के लिए घर बनाने की इच्छा जाग उठी। उसने गुजरात से आकर अपने गांव में खाली पड़ी जमीन पर पक्षियों के लिए लगभग 70 फीट ऊंचा घर बना दिया।

इसके साथ ही पक्षियों के लिए अपने घर से आकर पानी पीने व दाना चुगने के लिए अलग से प्लेटफार्म बनाया जा रहा है। उस जमीन पर हनुमान की मूर्ति पहले से ही स्थापित है। बिजनेस मेन ने ग्रामीणों से अपील की कि वह भगवान की पूजा के साथ साथ अलग से आकर पक्षियों के लिए दाना डाले व पीने के लिए पानी, पानी वाले स्थान पर डाले। ग्रामीणों ने बताया कि बिजनेस मेन ने अपना नाम तो नहीं बताया परं उसने आज के इस दौर में पक्षी किसानों द्वारा खेतों में कीटनाशक डालने से समाप्त हो रहे हैं और इनकी तादाद समाप्त हो रही है। जिस कारण अन्य लोगों को भी ऐसे पक्षी घर बनाने चाहिए।

बेनाम कर रहे हैं सेवा

ग्रामीणों ने बताया कि अग्रवाल समाज के जिस व्यक्ति ने करीब 500 से अधिक पक्षियों के लिए जो 7 मंजिला मकान बनवाया है, उन्होंने किसी को भी अपना नाम नहीं बताया। वे मीडिया से पूरी तरह से दूरी बनाए हुए हैं तथा निस्वार्थ भाव से पक्षियों व समाज की सेवा में जुटे हुए हैं।

Tags

Next Story