हरियाणा आईएएस ऑफिसर्स एसोसिएशन की अनूठी पहल : राज्यपाल, मुख्यमंत्री ने नए साल पर मोटे अनाज के नाश्ते का उठाया लुत्फ

चंडीगढ़। नए साल पर हरियाणा आईएएस ऑफिसर्स एसोसिएशन (Haryana IAS Officers Association) ने मूर्तरूप देकर मोटे अनाज के उपयोग को बढ़ावा देने का संदेश देने की एक अहम पहल शुरू की। आज नववर्ष की पहली सुबह पर हरियाणा निवास, चंडीगढ़ में मोटे अनाज के नाश्ते का आयोजन किया गया। इस अवसर पर हरियाणा के राज्यपाल बंडारू दत्तात्रेय, मुख्यमंत्री मनोहर लाल, कैबिनेट मंत्री और विधायकों सहित आला अधिकारियों ने मोटे अनाज से बने व्यंजनों का स्वाद चखा।
इस अवसर पर राज्यपाल बंडारू दत्तात्रेय ने कहा कि मोटा अनाज हमारी सदियों की विरासत की पहचान रहा है और आज के समय में भी ये उतना ही उपयोगी है। राज्य सरकार इन फसलों की खेती व इनसे बने उत्पादों के उपयोग को बढ़ावा देने के लिए निरंतर प्रयासरत है। मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने हरियाणा आईएएस ऑफिसर्स एसोसिएशन की इस पहल की प्रशंसा करते हुए कहा कि मोटे अनाज से बने व्यंजन न केवल सेहत के लिए लाभकारी हैं, अपितु मोटे अनाज से बने उत्पादों को बेचकर आज किसान भी आर्थिक रूप से मजबूत हो रहे हैं। प्रधानमंत्री की यह पहल निश्चित तौर पर देशवासियों को स्वास्थ बनाने में कारगर सिद्ध होगी।
हरियाणा सरकार भी प्रधानमंत्री के इस प्रयास को लगातार बल देते हुए मिलेट्स फसलें यानी ज्वार, बाजरा, रागी इत्यादि को बढ़ावा देने के लिए एक ओर किसानों को इन फसलों की खेती करने के प्रोत्साहित कर रही है, वहीं लोगों को भी मोटे अनाज का उपयोग करने के प्रति जागरूक कर रही है। मुख्यमंत्री के नेतृत्व में राज्य सरकार ने किसानों को पारंपरिक फसलों की खेती करने के अलावा फसल विविधिकरण अपनाने का आह्वान किया। प्रदेश में धान के स्थान पर बाजरे की खेती करने वाले किसानों को प्रोत्साहन राशि भी प्रदान कर रही है। इससे पूर्व, हाल ही में सम्पन्न हुए हरियाणा विधानसभा के शीतकालीन सत्र के दौरान भी सभी सदस्यों के लिए विशेष रूप से मिलेट्स लंच का आयोजन किया गया था, जिसमें बाजरा, रागी व अन्य मोटे अनाजों के स्वादिष्ट व्यंजन परोसे गये।
हरियाणा आईएएस ऑफिसर्स एसोसिएशन के अध्यक्ष और मुख्य सचिव संजीव कौशल ने कहा कि एसोसिएशन समय-समय पर प्रशासनिक दक्षता को बढ़ाने के लिए सेमिनार, ट्रेनिंग प्रोग्राम आयोजित करती रहती है। इसी कड़ी में आज का यह आयोजन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के वर्ष-2023 को मिलेट्स ईयर के रूप में मनाने के आह्वान के अनुपालन में किया गया है। हरियाणा आईएएस ऑफिसर्स एसोसिएशन आगे भी इस प्रकार के कार्यक्रमों का आयोजन कर समाज के प्रति अपनी भूमिका का निर्वहन करती रहेगी।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS