महिला सरपंच की अनूठी पहल : मानदेय की राशि खर्च होगी विकास पर, पीएम मोदी से मिली प्रेरणा

महिला सरपंच की अनूठी पहल : मानदेय की राशि खर्च होगी विकास पर, पीएम मोदी से मिली प्रेरणा
X
सरपंच मंजू देवी ने सीएम को लिखे पत्र में बताया है कि वह प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी से काफी प्रभावित हैं। उनके एक इशारे पर देश के करोड़ों लोगों ने गैस सिलेंडरों की सब्सिडी सरेंडर कर दी थी। ऐसे में समर्थ सरपंच मानदेय को ग्रामीण विकास पर खर्च करके पीएम मोदी की समर्पण की नीति को आगे बढ़ाने का काम कर सकते हैं।

हरिभूमि न्यूज.रेवाड़ी। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को अपना आदर्श बताते हुए उनकी प्रेरणा से कुंड मंडी की महिला सरपंच मंजू देवी ने हर माह सरकार से मिलने वाली मानदेय की राशि ग्रामीण विकास को समर्पित करने का निर्णय लिया है। मंजू देवी ने सीएम मनोहर लाल को पत्र लिखकर अपने इस निर्णय से अवगत कराया है। उनका यह समर्पण साधन-संपन्न दूसरे सरपंचों के लिए भी प्रेरणा साबित हो सकता है।

सरपंच मंजू देवी ने सीएम को लिखे पत्र में बताया है कि वह प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी से काफी प्रभावित हैं। उनके एक इशारे पर देश के करोड़ों लोगों ने गैस सिलेंडरों की सब्सिडी सरेंडर कर दी थी। ऐसे में समर्थ सरपंच मानदेय को ग्रामीण विकास पर खर्च करके पीएम मोदी की समर्पण की नीति को आगे बढ़ाने का काम कर सकते हैं। उन्होंने सीएम को लिखे पत्र में बताया है कि वह हर माह सरकार की ओर से मिलने वाले मानदेय को खुद पर खर्च नहीं करेंगी। इस राशि को पंचायती फंड में जमा कराया जाएगा, ताकि यह राशि गांव के विकास में काम आ सके। उन्होंने कहा कि गांव में प्रशासन की अब बस...मुहिम पर कार्य करते हुए कन्या भू्रण हत्या रोकने की दिशा में भी मुहिम चलाई जाएगी।

समर्पित भाव से कार्य करने का संकल्प

मंजू देवी ने बताया कि समर्पित भाव से गांव की सेवा करने का लक्ष्य बनाकर गांव की राजनीति में शामिल हुई हैं। गांव का विकास उनकी प्राथमिकता रहेगा। गांव में होने वाले विकासकार्यों में पूरी पारदर्शिता बनाए रखना उनका ध्येय रहेगा। पारदर्शिता के साथ-साथ विकासकार्यों की गुणवत्ता के साथ किसी भी सूरत में समझौता नहीं किया जाएगा। उन्होंने कहा कि दूसरे सरपंचों को भी इसी तरह से कार्य करते हुए गांव में आदर्श स्थापित करना चाहिए।

सरपंच की अच्छी और सराहनीय पहल

मंजू देवी की मानदेय को ग्रामीण विकास पर खर्च करने की पहल अच्छी और सराहनीय है। अन्य संपन्न सरपंचों को भी मंजू देवी की इस पहल का अनुशरण करना चाहिए, ताकि निस्वार्थ भाव से सेवा की भावना को बढ़ावा मिल सके। -अशोक कुमार गर्ग, डीसी।

Tags

Next Story