उपकरणों पर सब्सिडी वितरण के लिए ई-रुपी वाउचर के रूप में कृषि विभाग ने की अनूठी शुरुआत

उपकरणों पर सब्सिडी वितरण के लिए ई-रुपी वाउचर के रूप में कृषि विभाग ने की अनूठी शुरुआत
X
इस नई पहल के लागू होने के बाद जहां एक तरफ किसानों को अपनी सब्सिडी पाने के लिए दर-दर नहीं भटकना होगा, वहीं दूसरी तरफ इस डिजिटल मोड के माध्यम से योजना के कार्यान्वयन में और अधिक पारदर्शिता आएगी।

कृषि एवं किसान कल्याण विभाग कुरुक्षेत्र के उपनिदेशक डा. प्रदीप मील ने कहा कि हरियाणा कृषि और किसान कल्याण विभाग द्वारा कृषि उपकरणों पर सब्सिडी का वितरण के लिए एक नई और अनूठी पहल की शुरूआत की गई है। जिसके अनुसार पहली बार ई-रूपी वाउचर के माध्यम कृषि उपकरणों पर सब्सिडी का वितरण किया जाएगा।

डीडीए डा. प्रदीप मिल ने जानकारी देते हुए कहा कि इस नई पहल के लागू होने के बाद जहां एक तरफ किसानों को अपनी सब्सिडी पाने के लिए दर-दर नहीं भटकना होगा, वहीं दूसरी तरफ इस डिजिटल मोड के माध्यम से योजना के कार्यान्वयन में और अधिक पारदर्शिता आएगी। जिला स्तरीय कार्यकारिणी समिति द्वारा चयनित होने के बाद किसान संबंधित उपकरणों की लागत के संबंध में विभाग द्वारा अनुमोदित निर्माताओं के साथ बातचीत कर सकते हैं और खरीद के समय ही उनको अनुदान राशि उपलब्ध करा दी जाएगी। अब किसानों को अपनी जेब से पूरी राशि का भुगतान नहीं करना होगा क्योंकि ई-रूपी पहल के बाद किसानों को लागत का केवल अपना हिस्सा ही देना होगा, इस प्रकार किसानों को, जो पहले कुल लागत की व्यवस्था के लिए ब्याज का वहन करना पड़ता था, उस अतिरिक्त बोझ से राहत मिलेगी।

Tags

Next Story