समाजसेवा का अनूठा अंदाज : कुरुक्षेत्र के पवन मित्तल सेवा ट्रस्ट यूके के साथ जुड़कर कर रहे हैं सराहनीय कार्य, हर ओर हो रही प्रशंसा

समाजसेवा का अनूठा अंदाज : कुरुक्षेत्र के पवन मित्तल सेवा ट्रस्ट यूके के साथ जुड़कर कर रहे हैं सराहनीय कार्य, हर ओर हो रही प्रशंसा
X
पवन मित्तल बताते है कि पंजाब में हमने स्कूल में बुनियादी ढांचे के विकास के माध्यम से छात्रों की शिक्षा का समर्थन किया है और जिला लुधियाना में स्कूल में पहला सौर संयंत्र स्थापित किया है।

तरूण वधवा : कुरुक्षेत्र

कहते हैं कि अगर मन में कुछ ठान लो तो हर मुश्किल आसान होती जाती है। समाज के लिए कुछ करने का जज्बा हो तो कोई भी काम कठिन नहीं हो सकता। ऐसी ही मिसाल पेश कर रहे हैं कुरुक्षेत्र निवासी पवन मित्तल। पवन मित्तल सेवा ट्रस्ट यूके के साथ जुड़कर समाजसेवा कर रहे है।

सेवा ट्रस्ट यूके एक सार्वजनिक धर्मार्थ ट्रस्ट है जो एक मिशन के साथ काम कर रहा है ताकि यह सुनिश्चित किया जा सके कि हर किसी को उनकी पृष्ठभूमि की परवाह किए बिना सर्वोत्तम शिक्षा, स्वस्थ जीवन और एक स्थायी वातावरण प्रदान हो सके। सेवा ट्रस्ट यूके इंडिया के जिला इ-लर्निंग कोआर्डिनेटर पवन मित्तल के नेतृत्व में संस्था अब तक 300 से ज्यादा सरकारी विद्यालय में पढ़ने वाले हजारो बच्चों को ग्लूकोज व रियल जूस वितरित कर चूकी है। साथ ही कुरुक्षेत्र में कोरोना काल में महत्वपूर्ण योगदान देने वाली हजारों आशा वर्कर्स, सफाई कर्मचारी, को डाबर की इम्यूनिटी किट देकर सम्मानित कर चुकी है। इसके अलावा विद्यालय में मैरिट प्राप्त करने वाले बच्चो को भी डाबर किट देकर लगातार सम्मानित किया जा रहा है। सेवा ट्रस्ट यूके टीम कुरुक्षेत्र द्वारा हरित भारत हरित धरा अभियान के अन्तर्गत हर रोज पौधारोपण अभियान चलाया हुआ है। सेवा ट्रस्ट अपने मिशन को पूरा करने के लिए हरियाणा और पंजाब में विभिन्न पहल कर रहा है।


पवन मित्तल बताते है कि पंजाब में हमने स्कूल में बुनियादी ढांचे के विकास के माध्यम से छात्रों की शिक्षा का समर्थन किया है और जिला लुधियाना में स्कूल में पहला सौर संयंत्र स्थापित किया है। पंजाब के स्कूलों में छात्रों को 40 टैब, 3 डिजिटल प्रोजेक्टर और 16 सीसीटीवी कैमरे भी उपलब्ध कराए हैं। हम सेवा ट्रस्ट यूके इंग्लैंड और एनलाइट लाइफ आफ किड्स इन नीड के सहयोग से 300 से अधिक बच्चों को छात्रवृत्ति, शिक्षा किट के रूप में शैक्षिक सहायता प्रदान कर रहे हैं।


ग्रामीण छात्रों के लिए केसरी जिला अंबाला हरियाणा में एक कंप्यूटर केंद्र चला रहे हैं। विद्यार्थी के कैरियर मार्गदर्शन के सत्र भी आयोजित किए जा रहे है। रक्त दान के प्रति लोगों में जगरूकता लाना और रक्त शिविरों का आयोजन करना आदि मुख्य कार्य है। पर्यावरण को सुरक्षित करने के लिए पेड़ लगवाना भी संस्था के मुख्य कार्य है।

Tags

Next Story