विश्वविद्यालय अनुदान आयोग की टीम ने सीबीएलयू का दौरा

विश्वविद्यालय अनुदान आयोग की टीम ने सीबीएलयू का दौरा
X
विश्वविद्यालय की ओर से विश्वविद्यालय अनुदान आयोग की निरीक्षण टीम के सभी सदस्यों का हरियाणवी पगड़ी बांध कर सम्मान किया गया। उल्लेखनीय है कि विश्वविद्यालय अनुदान आयोग द्वारा 12 बी की मान्यता को लेकर चौधरी बंसीलाल विश्वविद्यालय में निरीक्षण टीम को निरीक्षण करने भेजा गया जिस की अगवाई श्री गोविंद गुरु विश्वविद्यालय गोधरा गुजरात के कुलपति प्रोफ़ेसर प्रताप सिंह चौहान कर रहे थे।

हरिभूमि न्यूज.भिवानी

किसी भी राज्य की लोक संस्कृति एवं परंपरा उसकी असली पहचान और उसकी विरासत होती है अपनी लोक संस्कृति एवं परंपराओं को जीवित रखने में युवाओं को अपना महत्वपूर्ण योगदान देना चाहिए। ये विचार विश्वविद्यालय अनुदान आयोग निरीक्षण टीम के अध्यक्ष एवं श्री गोविंद गुरु विश्वविद्यालय गोधरा (गुजरात) के कुलपति प्रोफेसर प्रताप सिंह चौहान ने चौधरी बंसी लाल विश्वविद्यालय (Chaudhary Bansi Lal University) के सर्वपल्ली डॉ राधा कृष्णन सभागार में आयोजित सांस्कृतिक संध्या कार्यक्रम में विश्वविद्यालय के शैक्षणिक एवं गैर शैक्षणिक कर्मचारियों को संबोधित करते हुए कहे।

उन्होंने कहा कि चौधरी बंसीलाल विश्वविद्यालय के युवा कल्याण विभाग के विद्यार्थी कलाकारों द्वारा हरियाणवी लोकगीत एवं हरियाणवी संस्कृति पर दी गई विभिन्न सांस्कृतिक प्रस्तुतियों ने हम सबका मन मोह लिया है। यह बेहतर प्रस्तुतियां हरियाणा की रिच कल्चर को दर्शाती हैं। हर राज्य की अपनी कला, लोक संस्कृति एवं परंपरा होती है जो अपने आप में अनोखी होती है। जिस पर हम सबको गर्व करना चाहिए।

विश्वविद्यालय की ओर से विश्वविद्यालय अनुदान आयोग की निरीक्षण टीम के सभी सदस्यों का हरियाणवी पगड़ी बांध कर सम्मान किया गया। उल्लेखनीय है कि विश्वविद्यालय अनुदान आयोग द्वारा 12 बी की मान्यता को लेकर चौधरी बंसीलाल विश्वविद्यालय में निरीक्षण टीम को निरीक्षण करने भेजा गया जिस की अगवाई श्री गोविंद गुरु विश्वविद्यालय गोधरा गुजरात के कुलपति प्रोफ़ेसर प्रताप सिंह चौहान कर रहे थे। विश्वविद्यालय अनुदान आयोग की निरीक्षण टीम ने विश्वविद्यालय की सभी शैक्षणिक विभागों एवं शाखाओं के कार्यों का निरीक्षण किया। टीम के शिष्टमंडल के सभी सदस्य विश्वविद्यालय के सभी कर्मचारियों से रूबरू हुए और उनकी प्रस्तुतियां देखी और सब कर्मचारियों से सीधा संवाद किया।

विश्वविद्यालय के कुलपति प्रोफेसर राज कुमार मित्तल, अधिष्ठाता शैक्षणिक मामले प्रोफ़ेसर राधेश्याम एवं विश्वविद्यालय की कुलसचिव रितु सिंह ने विश्वविद्यालय आयोग निरीक्षण टीम के सभी सदस्यों का स्वागत अभिनंदन किया। विश्वविद्यालय अनुदान आयोग की निरीक्षण समिति के सामने सभी अधिष्ठाताओं, विभागों के अध्यक्षों, सभी शाखा प्रभारियों ने अपने कार्यों का प्रस्तुतिकरण पेश किया। आयोग की टीम ने चौधरी बंसी लाल विश्वविद्यालय के प्रेमनगर के नए भवन परिसर में कंप्यूटर लैब अत्याधुनिक साइंस संकाय की लैबों, स्मार्ट क्लास रुम, लाइब्रेरी फार्मास्यूटिकल प्रयोगशालाओं, विश्वविद्यालय के हर्बल पार्क सहित तमाम सुविधाओं एवं व्यवस्थाओं का निरीक्षण किया।

Tags

Next Story