साेनीपत : प्लॉट के बाहर खड़ी कार को अज्ञात बदमाशों ने लगाई आग

साेनीपत : प्लॉट के बाहर खड़ी कार को अज्ञात बदमाशों ने लगाई आग
X
पीड़ितने मामले को लेकर पुलिस को शिकायत दी। पुलिस ने इस संबंध में अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया हैं। पुलिस मामले की गंभीरता से जांच कर रही हैं।

सोनीपत सिविल लाइन थाना क्षेत्र के जटवाड़ा में देर रात प्लॉट में खड़ी कार में आग लग गई। आग लगने की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंचे कार मालिक व अन्य ने आग बुझाने की कोशिश की, लेकिन तब तक कार जलकर ढांचा बन गई। मामले को लेकर पुलिस को शिकायत दी। पुलिस ने इस संबंध में अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया हैं। पुलिस मामले की गंभीरता से जांच कर रही हैं।

गांव जटवाड़ा निवासी परमजीत ने बताया कि उसने अपनी कार को प्लाट के सामने खड़ा कर रखा था। बृहस्पतिवार तड़के तीन बजे उनके प्लाट के पास रहने वाले अमित ने उसके पिता श्रीपाल सिंह को काल कर बताया कि आपकी कार में आग लगी हुई है। जिस पर उसका पिता श्रीपाल और भाई सोमबीर मौक पर पहुंचे और मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। हालांकि आग से कार पूरी तरह से जल गई। मामले को लेकर सिविल लाइन थाना पुलिस को अवगत करवाया। जांच अधिकारी शिव मनि ने बताया कि इस संबंध में मुकदमा दर्ज कर लिया हैं। क्षेत्र में लगे सीसीटीवी की रिकार्डिंग खंगाली जा रही हैं। जल्द से जल्द मामले का पटाक्षेप कर दिया जायेगा।

Tags

Next Story