Safe House में अनसेफ मिले प्रेमी, युवक कोरोना पाॅजिटिव

हरिभूमि न्यूज. कैथल
कैथल में कोरोना का प्रकोप बढ़ता जा रहा है। शहर व गांवों के बाद अब कोरोना ने कैथल के सेफ हाउस में भी पांव पसार लिए हैं। सेफ हाउस में ठहरे प्रेमी जोड़े में से एक युवक की रिपोर्ट पाजिटिव मिली है। 4 जून को कैथल से तीन पाजिटिव केस सामने आए हैं। इनमें से जहां एक प्रेमी युवक, एक पूंडरी से तथा एक केस पबनावा गांव से सामने आया है। सभी पाजिटिव की हिस्ट्री जिले से बाहर की बताई गई है। जहां सेफ हाउस में ठहरा युवक जींद से बताया जा रहा है तो वहीं पबनावा का युवक पुणे से आया था तथा उसने 2 जून को सैंपल दिया था। इसके साथ ही कस्बा पूंडरी से मिला युवक भी चेन्नई जाकर आया था।
स्वास्थ्य विभाग की टीम ने तुरंत हरकत में आते हुए सभी कोरोना पाजिटिव को एंबूलंेस के माध्यम से महाराजा अग्रसेन मैडिकल कालेज अग्रोहा हिसार भिजवा दिया गया है। इसके साथ ही टीम ने जहां पबनावा व पूंडरी में पाजिटिव युवक के सभी परिजनों को कवारंटाइन कर दिया है तो वहीं सेफ हाउस में ठहरे तीनों प्रेमी जोड़ों को भी आइसोलेशन वार्ड में रखा गया है। टीम ने जोड़ों की सुरक्षा के लिए तैनात पुलिस कर्मचारियों व अन्य व्यक्तियों की भी सूची तैयार की है। सीएमओ राकेश सहल ने बताया कि कैथल में अब कुल 27 कोरोना पाजिटिव एक्टिव केस हो गए हैं। अब तक कैथल के छह युवक ठीक होकर अपने घरों को लौट गए हैं। उन्होंने कहा कि कोरोना से बचाव के लिए सोशल डिस्टेंसिंग के साथ-साथ मास्क का प्रयोग करना है।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS