Live: चौधरी देवी लाल की जंयती पर सबसे ऊंची प्रतिमा का अनावरण, देखें तस्वीरें

मेवात : जननायक चौ. देवीलाल की जयंती को जेजेपी और उनके अनुयायियों द्वारा हर्षोल्लास से मनाया जा रहा है। इस अवसर पर हरियाणा के नूंह (मेवात) जिले के हिलालपुर गांव में दिल्ली - मुंबई एक्सप्रेस वे के साथ ताऊ देवीलाल की 42 फुट ऊंची प्रतिमा का अनावरण शनिवार को जजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अजय सिंह चौटाला व हरियाणा के उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला ने किया ।
इस दौरान जजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अजय सिंह चौटाला ने कहा कि ताऊ देवीलाल की 108 वी जयंती पर श्रद्धा सुमन अर्पित करने का अवसर मिला, जो जनसमूह मेवात जिले के हिलालपुर गांव में आया है। उसका आभार व्यक्त करता हूं। उन्होंने कहा कि वह दिन दूर नहीं जब बुढ़ापा, विधवा, दिव्यांगों की पेंशन 5100 रुपये होगी, उनकी पार्टी ने प्रदेश की जनता से वायदा किया था। इनेलो पर हमला करते हुए अजय सिंह चौटाला ने कहा कि इनेलो 20 सीट से 1 सीट पर आ गई। अब तो एक से शून्य तक आ गई है। अजय सिंह चौटाला ने कहा कि जिस पार्टी को 23 फीसदी वोट मिले थे, उनके दो विधायक बने थे और जननायक जनता पार्टी को साढे 17 वोट मिले थे और 10 विधायक जीत कर आए थे, जो आज भाजपा - जजपा गठबंधन की सरकार चला रहे हैं।
मूर्ति अनावरण के मौके पर दिल्ली - मुंबई एक्सप्रेस वे पर जनसभा को भी संबोधित किया गया। जनसभा को संबोधित करते हुए डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला ने कहा कि केंद्र सरकार ने फसलों की जो एमएसजी बढ़ाई है, उससे किसानों को पिछली फसलों को बेचने पर ही 1200 - 1300 करोड रुपए का लाभ होगा। जो सीधे उनके बैंक खातों में जाएगा। डिप्टी सीएम ने कहा की राज्य सरकार सिरसा में मंडी बना रही है और प्रदेश में चार मंडियां प्रस्तावित हैं, जो किसानों की भलाई के लिए सरकार ने फैसला लिया है। दुष्यंत चौटाला ने कहा कि भाजपा /जजपा गठबंधन की सरकार ने 700 दिन में मेवात जिले की सड़कों पर 1070 करोड़ रुपये की राशि खर्च की है। गुरुग्राम - अलवर राष्ट्रीय राजमार्ग 248 ए को नूंह से राजस्थान सीमा तक चार मार्गीय बनाने के लिए केंद्र से 290 करोड़ की परियोजना पर स्वीकृति करा ली है। जल्दी ही राज्य सरकार टेंडर कराकर काम शुरू कराएगी। पिनगवां / पुन्हाना शहरों में बाईपास बनाया जाएगा। डिप्टी सीएम ने कहा कि ताऊ देवीलाल की जयंती पर घोषणा करते हैं कि आने वाली 15 अक्टूबर से प्रदेश की हर कम्पनी में 75 प्रतिशत हरियाणा के पढ़े - लिखे बेरोजगार युवाओं को नौकरी दी जाएगी।
डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला ने कहा कि आगामी 10 -15 दिन में राज्य सरकार वन ब्लॉक - वन प्रोडक्ट स्कीम लॉन्च करने जा रही है। जिससे युवाओं को खंड स्तर पर स्किल ट्रेनिंग लेकर स्वरोजगार के अवसर प्रदान होंगे। उन्होंने कहा कि पहला सेंटर मेवात की धरा पर खोला जाएगा। दुष्यंत चौटाला ने कहा कि पार्टी के नेताओं / कार्यकर्ताओं को जो 45000 एक्टिव सदस्य बनाने का आदेश दिया गया था, समय से पहले ही उस टारगेट को पूरा कर लिया गया है। उन्होंने कहा कि पार्टी के स्थापना दिवस पर 10 लाख नए सदस्य पार्टी से जोड़ने का अभियान शुरू करेंगे। मेवात जिले के आईएमटी रोजका मेव में एशिया की सबसे बड़ी बैटरी बनाने वाली कंपनी लगाई जाएगी। जिसमें 7000 से अधिक युवाओं को रोजगार दिया जाएगा। पूर्व सीएम भूपेंद्र सिंह हुड्डा पर हमला करते हुए डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला ने कहा कि सरकार के 2 साल पूरे होने पर पूर्व सीएम पोल खोलने की बात कह रहे हैं। उन्होंने कहा कि उनकी सरकार ने डीलरों को जमीन लूटने की ताकत दी थी। 60 - 65 हजार करोड रुपए के सीएलयू बदले गए।
जजपा पड़ोसी राज्यों में भी करेगी विस्तार : हरियाणा की सियासत में किंग मेकर बनकर उभरी जननायक जनता पार्टी अब पड़ोसी राज्य राजस्थान, पंजाब तथा उत्तर प्रदेश में भी पार्टी का विस्तार करने जा रही है। कुल मिलाकर जजपा इन राज्यों में चुनाव भी लड़ सकती है। हिलालपुर गांव में ताऊ देवीलाल की 108 वी जयंती के अवसर पर आयोजित हुई जनसभा में प्रदेश के डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला ने मंच से इस बात का ऐलान किया। यूपी तथा राजस्थान में पार्टी के प्रदेशाध्यक्ष की जिम्मेवारी संभाल रहे महेंद्र सिंह यूपी एवं बच्चन सिंह गुजरात इत्यादि भी मंच पर दिखाई दिए।
उप-प्रधानमंत्री जननायक स्व. चौ. देवीलाल की सबसे बड़ी प्रतिमा स्थापित
मंच पर मौजूद जेेजेपी के नेता।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS