UP Election : हरियाणा-यूपी बाॅर्डर पर सख्ती से होगी चेकिंग, दोनों प्रदेश के अधिकारियों ने की बैठक

पानीपत। उतरप्रदेश में आगामी विधानसभा चुनाव ( up election ) को लेकर यमुना पुल पर उतरप्रदेश की चौकी पर दोनो प्रदेशों के अधिकारियों की बैठक हुई। जिसमें बार्डर पर सख्त चेकिंग अभियान और दोनों प्रदेशों से आने जाने वालें वाहनों पर सख्त निगरानी रखने के निर्देश जारी किए गए। इस दौरान किसी भी प्रकार की तस्करी व क्षेत्र के बदमाशों पर नजर रखने के साथ-साथ विशेष चेकिंग अभियान चलाने के निर्देश दिए।
उतरप्रदेश के अधिकारियों ने कहा कि उतरप्रदेश में आगामी विधानसभा चुनाव के दौरान बार्डर से किसी प्रकार की तस्करी न हो और कोई भी बदमाश एक दूसरे प्रदेश में प्रवेश न कर सके ताकि शान्ति व्यवस्था बरकरार रखी जा सके। चुनाव से कुछ समय पहले बार्डर को सील करने में सहयोग करें। बैठक में हरियाणा के मौजूद अधिकारियों ने भरपूर सहयोग करने का आश्वासन दिया। बार्डर पर विशेष चेकिंग अभियान दोनों प्रदेशों की और से चलाने के निर्देश भी दिए गए। इस मौके पर एसडीएम कैराना संदीप कुमार, पुलिस उपाधीक्षक कैराना जितेन्द्र कुमार, कैराना कोतवाल प्रेमवीर सिहं राणा, सहायक आबाकारी विभाग डीके गुप्ता, हरियाणा के एडीएम समालखा अश्वनी मलिक, डीएसपी समालखा प्रदीप कुमार, सनौली खुर्द थाना प्रभारी रामनिवास व आबाकारी विभाग के अधिकारी मौजूद रहे।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS