यूपी के गज्जू गैंग का गुर्गा हरियाणा में गिरफ्तार, दोनों राज्यों की पुलिस को थी तलाश

यूपी के गज्जू गैंग का गुर्गा हरियाणा में गिरफ्तार, दोनों राज्यों की पुलिस को थी तलाश
X
आरोपित के कब्जे से एक पिस्तौल तथा एक जिंदा कारतूस बरामद हुआ है। आरोपित पर हरियाणा तथा यूपी में कई अपराधिक मामले दर्ज हैं और पीओ भी घोषित है।

हरिभूमि न्यूज : जींद

डिटेक्टिव स्टाफ ने जींद के नए बस अड्डा के निकट हरियाणा तथा यूपी के अलग-अलग मामलों में वांछित गज्जू गैंग के जसविंद्र उर्फ खन्नू को अवैध असलहा के साथ काबू किया है। आरोपित के कब्जे से एक पिस्तौल तथा एक जिंदा कारतूस बरामद हुआ है। आरोपित पर हरियाणा तथा यूपी में कई अपराधिक मामले दर्ज हैं और पीओ भी घोषित है। उत्तर प्रदेश पुलिस को आरोपित की काफी समय से तलाश थी। पुलिस ने आरोपित को पेश कर एक दिन के रिमांड पर लिया है।

डिटेक्टिव स्टाफ को सूचना मिली थी कि नए गए बस अड्डे के निकट एक व्यक्ति अवैध असलहा के साथ खड़ा हुआ है और जो कहीं जाने के लिए वाहन का इंतजार कर रहा है। सूचना के आधार पर डिटेक्टिव स्टाफ ने युवक को काबू कर लिया। तलाशी लिए जाने पर उसके कब्जे से एक पिस्तौल तथा एक जिंदा कारतूस बरामद हुआ। पुलिस पूछताछ में पकड़े गए युवक की पहचान गांव गोपालपुर जिला बुलंदशहर यूपी निवासी जसविंद्र उर्फ खन्नू के रूप में हुई। पुलिस जांच में खुलासा हुआ कि आरोपित जसविंद्र कुख्यात बदमाश गज्जू गैंग का सदस्य है। जो पिछले काफी समय से फरार चल रहा है। आरोपित के खिलाफ चोरी, लूट, शस्त्र अधिनियम, एनडीपीएस, जानलेवा हमला तथा फिरौती के मामले दर्ज हैं। मार्च माह में आरोपित ने सूरजपुर उत्तर प्रदेश थाना क्षेत्र से अपने साथियों के साथ मिल कर एक छात्र का अपहरण का स्कोर्पियो गाड़ी को लूट लिया था। तभी से आरोपित फरार चल रहा था।

उत्तर प्रदेश में दर्ज हैं यह मामले

सूरजपुर उत्तर प्रदेश में जानलेवा हमले का मामला दर्ज। भौंडसी गुरूग्राम में एनडीपीएस व परिजनर एक्ट का मामला दर्ज। भौंडसी में परिजनर एक्ट के तहत मामला दर्ज। गुरूग्राम के सेक्टर 17-18 में शस्त्र अधिनियम का मामला दर्ज। सूरजपुर उत्तर प्रदेश में फिरौती मांगने का मामला दर्ज। सूरजपुर उत्तर प्रदेश में लूट व गिरोहबंदी का मामला दर्ज। तावडू हरियाणा में चोरी का मामला दर्ज। सिकंदराबाद उत्तर प्रदेश में फिरौती मांगने का मामला दर्ज। सिकंदराबाद उत्तर प्रदेश में गैंगस्टर एक्ट के तहत मामला दर्ज। सिकंदराबाद उत्तर प्रदेश में गुंडा नियंत्रण अधिनियम के तहत मामला दर्ज है। डिटेक्टिव स्टाफ के जांच अधिकारी प्रदीप कुमार ने बताया कि आरोपित को अदालत में पेश कर एक दिन के रिमांड पर लिया गया है। आरोपित से अन्य वारदातों के बारे में जानकारी जुटाई जा रही है।

Tags

Next Story